खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कार्यलय मे BPLराशनकार्ड किऐ गऐ वितरण – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कार्यलय मे BPLराशनकार्ड किऐ गऐ वितरण

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :  : कालांवाली : : सुरेश जोरासिया :: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कार्यलय मे BPLराशनकार्ड किऐ गऐ वितरण

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कार्यलय मे BPLराशनकार्ड किऐ गऐ वितरण 10 अप्रैल कालांवाली खाद्य एवं पूर्ति विभाग के कार्यलय मे हैप्पी सिंह, शीतल कुमार, छिन्दरपाल, भगवन्तं राज बेअंत कुमार आदि को विभाग के निरीक्षक चन्द्र मोहन ने नये BPL पीले राशनकार्ड वितरण किए जोकि फैमिली I.D.से आनलाइन सिस्टम के माध्यम से सरकार की घोषणा के अनुसार बने हैं। इस अवसर पर जानकारी देते हुए विभाग के प्रभारी निरीक्षक चन्द्र मोहन ने बताया कि अब गरीब पात्र लोगों के पीले (BPL) राशनकार्ड फैमिली I.D.से उन लोगों के आनलाइन सिस्टम से आटोमैटिक बनेंगे जिनकी वार्षिक आय 1,80,000 रूपये या इससे कम होगी।कोई भी व्यक्ति पीला (BPL) राशनकार्ड बनाने के लिए कही भी आवेदन ना करें व किसी भी कार्यलय के चक्कर ना काटे। अब सरकार की योजना अनुसार फैमिली I.D.से ही पात्र का नया BPL पीला राशनकार्ड बनेगा व अपात्र का चालू राशनकार्ड बन्द होगा। इसमे खाद्य एवं पूर्ति विभाग का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)

खाद्य एवं पूर्ति विभाग केवल राशन वितरण प्रणाली की देखरेख करता है अब नये BPL पीले राशनकार्ड डिपूधारकों के पास भेज दिए है उपभ आपने क्षेत्र के डिपूधारक से अपना नया BPL पीला राशनकार्ड प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर आपने विचार रखते हुए आल फेयर प्राइस शॉप डीलर् फेडरेशन हरियाणा के मिडिया प्रभारी गुरतेज सिंह सोढ़ी ने कहा कि गरीब व्यक्ति का नया BPL पीला राशनकार्ड बनना बहुत ही अच्छा कार्य है। पीले (BPL) राशनकार्ड के लिए गरीब सरकारी कार्यलयों के चक्कर काटते रहते थे। परन्तु फैमिली I.D.से नये सिस्टम के कारण पात्र लोगों के चालू राशनकार्ड बन्द हो रहे हैं। जिन पात्र गरीब लोगों की वार्षिक आय 1,80,000 रूपये से वेरिफिकेशन टीम द्वारा बिना जांच पडताल के ज्यादा वेरीफाई कर दी है उनके चालू राशनकार्ड बन्द हो गए हैं। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि गलत वार्षिक आय वेरीफाई करने वाले व्यक्ति के विरूध कार्यवाही की जाए तथा चालू राशनकार्ड बन्द को पुन: चालू करने हेतू अलग से पोर्टल खोला जाए ताकि पात्र उपभोक्ता आपना दावा आपति दर्ज करवा कर आपना पक्ष रखकर दोबारा पुन: आपना राशनकार्ड चालू करवा सके। इस मौके पर औढ़ा खाद्य एवं पूर्ति विभाग उपकेन्द्र के प्रभारी निरीक्षक राममेहर ने लोगों से आग्रह करते हुए बताया कि आपनी फैमिली I.D. में नये सदस्य जुडवाएं व डिलिट सदस्य हटवाएं। फैमिली I.D. मे वार्षिक आय सही दर्ज करवाकर वैरीफाई आपनी जानकारी मे करवाएं। क्योंकि भविष्य में फैमिली I.D.से ही पात्र उपभोक्ताओं को सभी सुविधाएं मिलेगी।उन्होंने उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि नये BPL राशनकार्ड 10 रुपए, खाखी OPH राशनकार्ड 15 रूपये व गुलाबी AAY 5 रूपये सरकारी फीस है। इस अवसर पर प्रवेश कुमार डाटा आपरेटर, डिपूधारक जरनैल सिंह, बलौर सिंह, जीवन सिंह, हंसराज, हनुमान दास आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!