शोक सभा के आरंभ में परिवार के मुखिया चंद्रबली ने सर्वप्रथम अपने मृतक पत्नी के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर सम्मान देने की शुरुआत किया
1 min read
शोक सभा के आरंभ में परिवार के मुखिया चंद्रबली ने सर्वप्रथम अपने मृतक पत्नी के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर सम्मान देने की शुरुआत किया
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : बस्ती : : सोनू राव :: शोक सभा के आरंभ में परिवार के मुखिया चंद्रबली ने सर्वप्रथम अपने मृतक पत्नी के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर सम्मान देने की शुरुआत किया
संत कबीर नगर ! जनपद विकासखंड बेलहर कला के अंतर्गत स्थित परासी गन वरिया ग्राम में अर्जक समाज के एस्काय केवल पाती पत्नी चंद्रबली के 27 अप्रैल 2022 को 80 वर्ष की आयु पर निधन हो जाने पर दिनांक 9 मई 2022 को शाम 5:00 बजे उनके घर पर अर्जक समाज के बैनर तले दिलीप कनौजिया पूर्व प्रधान की अध्यक्षता में शोक सभा कर अंधविश्वास से बाहर निकलने काआवाहन उपस्थित जनों से किया गया शोक सभा के आरंभ में परिवार के मुखिया चंद्रबली ने सर्वप्रथम अपने मृतक पत्नी के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर सम्मान देने की शुरुआत किया।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)
संत कबीर नगर ! जनपद विकासखंड बेलहर कला के अंतर्गत स्थित परासी गन वरिया ग्राम में अर्जक समाज के एस्काय केवल पाती पत्नी चंद्रबली के 27 अप्रैल 2022 को 80 वर्ष की आयु पर निधन हो जाने पर दिनांक 9 मई 2022 को शाम 5:00 बजे उनके घर पर अर्जक समाज के बैनर तले दिलीप कनौजिया पूर्व प्रधान की अध्यक्षता में शोक सभा कर अंधविश्वास से बाहर निकलने काआवाहन उपस्थित जनों से किया गया शोक सभा के आरंभ में परिवार के मुखिया चंद्रबली ने सर्वप्रथम अपने मृतक पत्नी के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर सम्मान देने की शुरुआत किया उसके बाद मृतक की पुत्रियां सावित्री ,मालती ,गायत्री ,व शोभा के बाद उनके दामाद गौरी शंकर ,रामचंद्र ,गोविंद राम ,व उनके पुत्र गढ़ दिलीप कुमार, संदीप कुमार ,डॉ संजय कुमार, अन्य रिश्तेदार प्रभावती, सरस्वती, मन भावती ,गुड़िया, मीरा ,निशा ,दुर्गावती ,गीता, रानी, आंचल, साक्षी ,अनामिका, बुलबुल ,रिमझिम, मनोज ,दिलीप कुमार, अमित कुमार, सुधाकर, पुष्प अर्पित कर आदरांजली दीया इस अवसर पर शोक सभा उपस्थित अर्जक समाज के राष्ट्रीय संयोजक गौरी शंकर भीम युवा वाहिनी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनू राव ने कहा कि अर्जक समाज के नीतियों को ही अपना कर समाज को अंधविश्वास से बाहर किया जा सकता है सामाजिक चेतना लाने के लिए मृत्यु होने पर शोक सभा व अर्जक पद्धति विवाह प्रति ज्ञापन अनवरत चलना चाहिए उन्होंने कहा स्वर्ग नर्क मोच आत्मा परमात्मा के भ्रम जाल से बाहर निकलकर ही मानव समाज की स्थापना दुनिया में की जा सकती है समस्त कार्यक्रम का सफल संचालन अर्जक संघ के बस्ती जनपद संयोजक सिद्धनाथ प्रजापति ने किया व आयोजक डॉ संजय कुमार ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर सभा को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 22 प्रतिज्ञाएं को दोहराते हुए 2 मिनट का मौन रखकर यस काई के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए समापन किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |