शासन द्वारा 04 माह का प्रशिक्षण योजना संचालित की गई है – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

शासन द्वारा 04 माह का प्रशिक्षण योजना संचालित की गई है

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :  : मैनपुरी : : अवनीश कुमार :: शासन द्वारा 04 माह का प्रशिक्षण योजना संचालित की गई है

शासन द्वारा 04 माह का प्रशिक्षण योजना संचालित की गई है मैनपुरी- उपायुक्त उद्योग मो. सऊद ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति जनजाति के व्यक्तियों को स्वःरोजगार प्रदान कराये जाने एवं तकनीकी कुशलता बढ़ाये जाने हेतु सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग उ.प्र. शासन द्वारा वर्ष 2022-23 में 04 माह की प्रशिक्षण योजना संचालित की गई है। जिसके अन्तगर्त अन्य पिछड़ा वगर् के व्यक्तियों को टेड टेलरिंग एवं अनु.जा.,जनजाति के व्यक्तियों को टेड टेलरिंग एवं बिजली के सामान रिपेयरिंग में चार माह का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा, प्रशिक्षण उपरान्त प्रशिक्षित व्यक्तियों को शासन द्वारा निधार्रित मानदेय धनराशि रू. 5000 एवं टूलकिट का वितरण किया जायेगा।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)

शासन द्वारा 04 माह का प्रशिक्षण योजना संचालित की गई है मैनपुरी- उपायुक्त उद्योग मो. सऊद ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति जनजाति के व्यक्तियों को स्वःरोजगार प्रदान कराये जाने एवं तकनीकी कुशलता बढ़ाये जाने हेतु सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग उ.प्र. शासन द्वारा वर्ष 2022-23 में 04 माह की प्रशिक्षण योजना संचालित की गई है। जिसके अन्तगर्त अन्य पिछड़ा वगर् के व्यक्तियों को टेड टेलरिंग एवं अनु.जा.,जनजाति के व्यक्तियों को टेड टेलरिंग एवं बिजली के सामान रिपेयरिंग में चार माह का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा, प्रशिक्षण उपरान्त प्रशिक्षित व्यक्तियों को शासन द्वारा निधार्रित मानदेय धनराशि रू. 5000 एवं टूलकिट का वितरण किया जायेगा। उन्होने अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनु.जा. जनजाति के इच्छुक अभ्यथीर् जो उक्त टेड में प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तथा जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य एवं कम से कम कक्षा 08 पास हैं। को सूचित किया है कि वह उपरोक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अपना आवेदन पत्र आवश्यक प्रमाण पत्रों सहित बेबसाइट पर दिनांक 31 मई तक आवेदन आॅनलाइन कर सकते हैं। योजनान्तगर्त दिव्यांगजन व्यक्तियों को वरियता दी जायेगी। आवेदन पत्र के साथ आवेदक का फोटो, शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र (न्यूनतम कक्षा 8 पास), अन्य पिछड़ा वर्ग, अनु.जा,जनजाति का जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक की छायाप्रतियां उक्त साइट पर अपलोड करनी होंगीं। ऐसे अभ्यर्थी जो किसी भी सरकारी अथवा अर्द्धसरकारी विभाग, संस्थान अथवा उद्योग विभाग की किसी अन्य योजना में पूर्व में किसी भी टेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। वह इस प्रशिक्षण हेतु पात्र नहीं होंगे, योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी किसी भी कायार्लय दिवस में कायार्लय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में आकर प्राप्त कर सकतें हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!