उपकेंद्र चौराईपुर के अंतर्गत 6 गाँव की बिजली बंद की गई – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

उपकेंद्र चौराईपुर के अंतर्गत 6 गाँव की बिजली बंद की गई

😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :  :मैनपुरी : : अवनीश कुमार : : उपकेंद्र चौराईपुर के अंतर्गत 6 गाँव की बिजली बंद की गई

किशनी/ लाइन लाँस को कम करने एवं राजस्व वसूली में तेजी लाने हेतु आज एक्सईएन आशीष गुप्ता जी के निर्देशन में उपकेंद्र चौराईपुर के अंतर्गत बड़ी कार्यवाही की गई जिसमे ग्राम हिम्मतपुर एवं नगला भक्ती में एक भी कनेक्शन होने पर गाँव के वाहर से 11 केवी तार उतरावकर दोनो गांव की सप्लाई बंद की गई एवं नगला दौले में 100 घरो में सिर्फ 30 कनेक्शन थे उनका भी बिल जमा नही है व नगला दूंद में 80 घरो में से सिर्फ 25 कनेक्शन है उनका भी बिल जमा नही अत: इन दोनो गांव की भी सप्लाई गाँव के बाहर से तार उतरावकर बंद की गई/ ग्राम नगला अखे में 90 घरों में से 13 कनेक्शन है और उनका भी विल वकाया होने के कारण गाँव के वाहर से तार उतार कर सप्लाई बंद की गई एवं और नगला मिलिक में भी शत प्रतिशत बिल वकाये होने पर ट्रान्सफार्मरो को बंद कर दिया गया है/ एसई अतुल अग्रवाल ने जेई ओमप्रकाश को निर्देशित किया है कि इन गांव के ट्रान्सफार्मर उतरवा लिये जाये / उन्होने कड़े निर्देश दिये हैं कि विना कनेक्शन और शत प्रतिशत वकाये वाले गांव की हर हाल में गांव के वाहर से 11केवी उतरवाकर सप्लाई बन्द करा दे।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)

किशनी/ लाइन लाँस को कम करने एवं राजस्व वसूली में तेजी लाने हेतु आज एक्सईएन आशीष गुप्ता जी के निर्देशन में उपकेंद्र चौराईपुर के अंतर्गत बड़ी कार्यवाही की गई जिसमे ग्राम हिम्मतपुर एवं नगला भक्ती में एक भी कनेक्शन होने पर गाँव के वाहर से 11 केवी तार उतरावकर दोनो गांव की सप्लाई बंद की गई एवं नगला दौले में 100 घरो में सिर्फ 30 कनेक्शन थे उनका भी बिल जमा नही है व नगला दूंद में 80 घरो में से सिर्फ 25 कनेक्शन है उनका भी बिल जमा नही अत: इन दोनो गांव की भी सप्लाई गाँव के बाहर से तार उतरावकर बंद की गई/ ग्राम नगला अखे में 90 घरों में से 13 कनेक्शन है और उनका भी विल वकाया होने के कारण गाँव के वाहर से तार उतार कर सप्लाई बंद की गई एवं और नगला मिलिक में भी शत प्रतिशत बिल वकाये होने पर ट्रान्सफार्मरो को बंद कर दिया गया है/ एसई अतुल अग्रवाल ने जेई ओमप्रकाश को निर्देशित किया है कि इन गांव के ट्रान्सफार्मर उतरवा लिये जाये / उन्होने कड़े निर्देश दिये हैं कि विना कनेक्शन और शत प्रतिशत वकाये वाले गांव की हर हाल में गांव के वाहर से 11केवी उतरवाकर सप्लाई बन्द करा दे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!