अपने फसल बीमा की रकम की मांगों को लेकर किसान चढ़ा मोबाइल टावर पर किया हाइवोल्टेज ड्रामा
1 min read
अपने फसल बीमा की रकम की मांगों को लेकर किसान चढ़ा मोबाइल टावर पर किया हाइवोल्टेज ड्रामा
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : अयोध्या : : फूलचन्द्र : : अपने फसल बीमा की रकम की मांगों को लेकर किसान चढ़ा मोबाइल टावर पर किया हाइवोल्टेज ड्रामा
अयोध्या जिले के एसडीएम बीकापुर को बुलाने की कर रहा था , निरंतर मांग। बीकापुर तहसील में सुनवाई न होने पर आया था ,जिला मुख्यालय पर। सदर तहसील के पास मोबाइल टावर पर चढ़ा किसान ,मिली जानकारी के अनुसार किसान गया सिंह बीकापुर क्षेत्र के रहने वाला है,। परिजन व जिला प्रशासन के लोग पीड़ित किसान से कर रहे अनुनय विनय। उसके वावजूद भी नहीं उतर रहा था किसान। उसी के उपरांत किसान का शुरू हुआ दूसरा हाइवोल्टेज ड्रामा, वहीं पुलिस कस्टडी से छूटने के बाद सदर तहसील के सामने चद्दर बिछा कर लेटा सड़क पर। बीकापुर क्षेत्र के कोरो राघोपुर का रहने वाला है किसान नेता गया प्रसाद सिंह। भारतीय किसान यूनियन का नेता है गया प्रसाद सिंह। सूत्रों के अनुसार बताया गया कि इस किसान नेता ने पूर्व में भी बीकापुर तहसील में पेड़ पर चढ़कर मनवा चुका है ,अपनी मांगे।
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)
अयोध्या जिले के एसडीएम बीकापुर को बुलाने की कर रहा था , निरंतर मांग। बीकापुर तहसील में सुनवाई न होने पर आया था ,जिला मुख्यालय पर। सदर तहसील के पास मोबाइल टावर पर चढ़ा किसान ,मिली जानकारी के अनुसार किसान गया सिंह बीकापुर क्षेत्र के रहने वाला है,। परिजन व जिला प्रशासन के लोग पीड़ित किसान से कर रहे अनुनय विनय। उसके वावजूद भी नहीं उतर रहा था किसान। उसी के उपरांत किसान का शुरू हुआ दूसरा हाइवोल्टेज ड्रामा, वहीं पुलिस कस्टडी से छूटने के बाद सदर तहसील के सामने चद्दर बिछा कर लेटा सड़क पर। बीकापुर क्षेत्र के कोरो राघोपुर का रहने वाला है किसान नेता गया प्रसाद सिंह। भारतीय किसान यूनियन का नेता है गया प्रसाद सिंह। सूत्रों के अनुसार बताया गया कि इस किसान नेता ने पूर्व में भी बीकापुर तहसील में पेड़ पर चढ़कर मनवा चुका है ,अपनी मांगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |