बिना फिटनैस कराए जो भी वाहन विद्यालय प्रयोग में लगाया तो होगी कार्यवाही – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बिना फिटनैस कराए जो भी वाहन विद्यालय प्रयोग में लगाया तो होगी कार्यवाही

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता :  : मैनपुरी : :अवनीश कुमार : : बिना फिटनैस कराए जो भी वाहन विद्यालय प्रयोग में लगाया तो होगी कार्यवाही

बिना फिटनैस कराए जो भी वाहन विद्यालय प्रयोग में लगाया तो होगी कार्यवाही मैनपुरी- वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि बसों, स्कूल बसों, अवैध टैक्सी, आटो, बिना परमिट फिटनेस, बिना कर जमा किये जा रहे सभी वाहनों के विरूद्ध अद्योहस्ताक्षरी द्वारा अभियान चलाकर दि. 01 मई से 12 मई तक सघन एवं प्रभावी प्रवतर्न कायर्वाही की गयी, जिसके अन्तगर्त बस, ट्रक, टेम्पो, टैक्सी, जेसीबी, मोटर कार आदि वाहनों के विरूद्ध कायर्वाही करते हुये 73 वाहनों को बंद एवं 16 वाहनों के चालान किये गये, जिनसे कुल रू. 04 लाख 40 हजार 600 राजस्व में जमा कराया गया। उन्होने जनपद के वाहन स्वामियों को सूचित किया है कि अपने वाहनों के समस्त प्रपत्र (पंजीयन पुस्तिका, फिटनेस, परमिट, कर, बीमा, प्रदूषण, चालक लाइसेंस) पूणर् कराकर ही संचालन करना सुनिश्चित करें।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) मो ० 9336114041)

बिना फिटनैस कराए जो भी वाहन विद्यालय प्रयोग में लगाया तो होगी कार्यवाही मैनपुरी- वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि बसों, स्कूल बसों, अवैध टैक्सी, आटो, बिना परमिट फिटनेस, बिना कर जमा किये जा रहे सभी वाहनों के विरूद्ध अद्योहस्ताक्षरी द्वारा अभियान चलाकर दि. 01 मई से 12 मई तक सघन एवं प्रभावी प्रवतर्न कायर्वाही की गयी, जिसके अन्तगर्त बस, ट्रक, टेम्पो, टैक्सी, जेसीबी, मोटर कार आदि वाहनों के विरूद्ध कायर्वाही करते हुये 73 वाहनों को बंद एवं 16 वाहनों के चालान किये गये, जिनसे कुल रू. 04 लाख 40 हजार 600 राजस्व में जमा कराया गया। उन्होने जनपद के वाहन स्वामियों को सूचित किया है कि अपने वाहनों के समस्त प्रपत्र (पंजीयन पुस्तिका, फिटनेस, परमिट, कर, बीमा, प्रदूषण, चालक लाइसेंस) पूणर् कराकर ही संचालन करना सुनिश्चित करें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!