जनपद सुल्तानपुर कूरे भार बाजार में नसीम मार्केट की दुकानदारों द्वारा लॉकडाउन की उड़ाई धज्जियाँ

😊 Please Share This News 😊
|
बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती )9161507983
लखीमपुर खीरी (मुकेश कुमार एडवोकेट – चैनल हेड )
जनपद सुल्तानपुर कूरे भार बाजार में नसीम मार्केट की दुकानदारों द्वारा लॉकडाउन की उड़ाई धज्जियाँ
उत्तर प्रदेश के जनपद सुल्तानपुर कूरे भार बाजार में नसीम मार्केट की दुकानदारों द्वारा लॉकडाउन की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है योगी सरकार के आदेशों को दिखाया जा रहा ठेंगा कूरे भार चौराहे के निकट सेमरी रोड कूरे भार में नसीम मार्केट है जो दिनभर बाजार की सारी दुकानें पूर्व दिनो में बंद रहती थी पर इस मौके पर मार्केट दुकानदार को न तो बीमारी का डर है और न ही सरकार के आदेशों का अनुपालन कर रहें है जैसे थाना के पुलिस कर्मियों को देखते हैं वैसे सटर नीचे गिरा लेते हैं दिनभर यही शिलशिला जारी रहता है ऐसे लोगों का चालान होना अति आवश्यक है इसका प्रमाण आपके सामने है देखना यह है कि पुलिस इन दुकानों दारो पर शिकंजा कसेगी या नही समाचार सूत्र के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार दुकानदारों को कोरोना संक्रमण फैलने का भय ही नही है और लुका छुपी के अनुसार खोल रहे दुकान।
चैनल हेड मुकेश कुमार एडवोकेट की यह खास रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |