समाज कल्याण के साथ साथ पक्षियों की सुरक्षा व देख रेख मानव जाति का धर्म है
1 min read
Mainpuri News
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता -मैनपुरी : अवनीश कुमार: मैनपुरी-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बरनाहल मैनपुरी द्वारा पक्षी बचाओ अभियान के निमित्त बरनाहल में प्रत्येक विद्यालयों जलपात्र वितरण किये आदर्श कृष्णा इंटर कॉलेज के सभी अधियापक गण मौके पर नगर सह मंत्री आकाश प्रबंधक इन्द्रपाल सिंह यादव,
समाज कल्याण के साथ साथ पक्षियों की सुरक्षा व देख रेख मानव जाति का धर्म है

प्रधानाचार्य रामवरन सिंह यादव,विजय कुमार उप प्रधानाचार्य, नगर पंचायत कार्यालय में मोके पर शिशिर तिवारी, श्री वर्णी इंटर कॉलेज व अन्य स्थानो पर दाना पानी पात्र लगाया गया पक्षियों के लिए लगे जलपात्र में दाना पानी भर कर समाज को संदेश दिया इस मौके पर , नगर सह मंत्री आकाश, प्रधानाचार्य सुभाषचंद्र यादव, जयवीर सिंह, संतोष, संजेश, कृपासंकर, वृजेश, मुनीश, अभय, धर्मेन्द्र, रविन्द्र, पंची सिंह,कार्यकर्ता, अंजली, सुधा, निशा, गोविन्द, सचिन, आदर्श, करन,जैतकुमार, सोहिल, ध्रुव, अमन, राजीव,आर्यन,सनी, असलम, अतुल, नितिन, राहुल, अमित, अखिलेश, विकाश, सौरव, अजय, आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |