ललितपुर जिले के ग्राम राधापुर में नव युवक ने की खुद खुशी
1 min read
ललितपुर जिले के ग्राम राधापुर में नव युवक ने की खुद खुशी
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता :: ललितपुर : : वीरन लाल :: ललितपुर जिले के ग्राम राधापुर में नव युवक ने की खुद खुशी
ललितपुर जिले के ग्राम राधापुर में नव युवक ने की खुद खुशी धर्मेन्द्र बंसकार दो दिन पूर्व अपनी बड़ी दीदी के यहां शादी के प्रोग्राम में गया था वहां से वह 20 मई को अपने गांव राधापुर आ गया था तो काफी परेशान लगे रहा था वह पूरे दिन अपने परिवार बालों से दूरी बनाए रखा था और शाम होते ही अपने खेत की तरफ निकल गया जब धर्मेन्द्र रात तक घर नहीं लौटा तो परिवार बालों ने काफी खोज बीन की खोजबीन करने के बाद पता चला कि धर्मेन्द्र ने अपने ही खेत पर जाकर आम के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर धर्मेन्द्र की उम्र 22 वर्ष बतायी जा रहीं है धर्मेन्द्र के पिता श्री मोल लाल बंस कार एक मजदूर हैं जो बाहर मजदूरी करते है धर्मेन्द्र एक गरीब परिवार से था।21 मई को सुबह आज मृत्य शरीर को पोर्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है , भगवान तथागत गौतम बुद्ध धर्मेन्द्र को अपने चरणों में स्थान दें उनके परिवार बालों को सहन शीलता दे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |