26 मई 2022 रामपुर लोकसभा उप चुनाव के लिए 23 जून को पोलिंग होगी
1 min read
26 मई 2022 रामपुर लोकसभा उप चुनाव के लिए 23 जून को पोलिंग होगी
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : रामपुर : : सुमित कुमार :: 26 मई 2022 रामपुर लोकसभा उप चुनाव के लिए 23 जून को पोलिंग होगी
26 मई 2022 रामपुर लोकसभा उप चुनाव के लिए 23 जून को पोलिंग होगी 2019 में लोकसभा के आमचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद आजम खां चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंचे थे, 2022 के युपी के विधानसभा चुनाव में 37-रामपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार मो0 आज़म खां चुनाव जीते और बाद में सांसद पद से इस्तीफा देकर विधायक पद रखा ! चुनाव आयोग ने आज संसद और विधानसभा के उप चुनाव का प्रोग्राम जारी किया रामपुर में लोकसभा चुनाव का नामांकन 6 जून से होगा और पोलिंग 23 जून को वोटों की गिनती 26 जून को होगी।वही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव जीते हैं. उन्होंने आजमगढ़ संसदीय सीट से इस्तीफा दिया था. इसी के साथ चुनाव आयोग ने यूपी की 13 विधान परिषद की सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. इसके लिये 20 जून को वोटिंग होगी. उसी दिन परिणाम घोषित हो जायेगा। लोकसभा/विधानसभा उप चुनाव का कार्यक्रम चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तिथि- 30 मई * नामांकन की अंतिम तिथि – 6 जून नामांकन पत्रों की जांच – 7 जून नामांकन वापसी की तिथि – 9 जून* मतदान की तिथि – 23 जून मतगणना की तिथि/परिणाम – 26 जून।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |