भंडारे में खाना परोसने पर अनुसूचित जाति के युवक की मारपीट
1 min read
भंडारे में खाना परोसने पर अनुसूचित जाति के युवक की मारपीट
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मैनपुरी : :अवनीश कुमार :: भंडारे में खाना परोसने पर अनुसूचित जाति के युवक की मारपीट
भंडारे में खाना परोसने पर अनुसूचित जाति के युवक की मारपीट मैनपुरी/ औछा- भागवत कथा के समापन पर भंडारे में मंगलवार की देर शाम खाना परोसने पर अनुसूचित जाति के युवक को पीटने और जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया है| अजय प्रताप का आरोप लगाया है की हरिबाबू ,रविंद्र सिंह, रविंद्र कुमार , सोनू ,अवधेश, उर्फ भूरे ने उसे जाति सूचक गालियां देते हुए लात भूतों से मारा पीटा और भंडारे से भगा दिया| यह पूरा मामला ग्राम अकबरपुर औछा में भागवत कथा के समापन पर भंडारे मैं मंगलवार को देर शाम खाना परोसने पर अनुसूचित जाति के युवक को पीटने और जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया है |एसपी अशोक कुमार राय के आदेश पर पुलिस ने नामजद है आरोपियों के विरुद्ध मारपीट एससी/ एसटी का केस दर्ज किया है| मामले की जांच सीओ कुरावली संजय वर्मा को सौंपी गई है ओम ऋषि आश्रम में भागवत कथा का आयोजन कराया गया था मंगलवार को भंडारा चल रहा था |गांव का अजय श्रद्धालुओं को खाना परोस रहा था ,तभी वहां कुछ लोगों ने विरोध किया| और मारा पीटा भगा दिया इसके बाद पीड़ित ने एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया है |
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |