लखीमपुर खीरी : अग्गर खुर्द के भ्रष्ट कोटदार के खिलाफ कार्डधारकों ने खोला मोर्चा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखीमपुर खीरी : अग्गर खुर्द के भ्रष्ट कोटदार के खिलाफ कार्डधारकों ने खोला मोर्चा

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
लखीमपुर खीरी : ( अमरेन्द्र सिंह :ब्यूरो रिपोर्ट )


लखीमपुर खीरी : अग्गर खुर्द के भ्रष्ट कोटदार के खिलाफ कार्डधारकों ने खोला मोर्चा

फूलबेहड़ क्षेत्र के अग्गर खुर्द गांव के कार्डधारकों ने भ्रष्ट कोटेदार मनोज जायसवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पीड़ित कार्डधारकों की लिखित शिकायत पर खाद्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची। जहां कोटेदार से सेटिंग के चलते जांच टीम को कार्डधारकों का विरोध झेलना पड़ा। विरोध के चलते जांच टीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा। कार्डधारकों ने अन्य जांच टीम से जांच करा कर भ्रष्ट कोटदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।जानकारी के अनुसार फूलबेहड़ क्षेत्र के अग्गर खुर्द गांव का भ्रष्ट कोटेदार मनोज जायसवाल पूर्व ग्राम प्रधान रामनरेश जायसवाल का सगा भतीजा है। कई सालों से घर में प्रधानी रहने के चलते कोटदार मनोज जायसवाल हमेशा अपनी मनमानी करता आया है। पिछले साल प्रधानी छिन जाने के बावजूद भी भ्रष्ट कोटदार मनोज विभागीय अधिकारियों से सांठगांठ कर गांव के मासूम व गरीब कार्डधारकों के हक के राशन की जमकर घटतौली कर रहा है।भ्रष्ट कोटेदार की मनमानी व धांधली से आजिज आकर गांव के कार्डधारकों ने कुछ दिन पूर्व जिले के उच्चाधिकारियों से भ्रष्ट कोटेदार की शिकायत की थी। इस शिकायत पर बीते दिन खाद्य विभाग की एक जांच टीम गांव पहुंची। जहां भ्रष्ट कोटदार मनोज जायसवाल ने जांच टीम से भी साठगांठ कर ली। सेटिंग गेटिंग के चलते जांच टीम ने भ्रष्ट कोटदार के पक्ष के कार्डधारकों के बयान लेने शुरू कर दिये। इसकी जानकारी होने पर तमाम कार्डधारक मौके पर पहुंच गए तथा जांच टीम पर भ्रष्ट कोटदार से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए विरोध करने लगे। मामला बिगडता देख जांच टीम बिना जांच किये बैरंग वापस लौट गई। अग्गर खुर्द गांव के कार्डधारकों का आरोप है कि कोटेदार मनोज जायसवाल मानक के अनुसार कार्डधारकों को राशन नहीं बांटता है, जब हम राशन लेने जाते हैं तो कल आना या परसों आना कह कर टरका देता है। वही अगर राशन वितरण भी करता है तो उसमें भी जमकर घटतौली करता है। अगर कोई कार्डधारक कोटेदार का विरोध करता है तो कोटेदार उससे गाली गलौज कर बिना राशन दिये भगा देता है। अग्गर खुर्द गांव के कार्डधारकों ने मांग की है कि भ्रष्ट कोटेदार मनोज जायसवाल के खिलाफ किसी अन्य जांच अधिकारी से निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की जाये।ज्ञात हो कि अग्गर खुर्द गांव के कार्डधारक भ्रष्ट कोटेदार मनोज जायसवाल के खिलाफ काफी समय से कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। लेकिन लखीमपुर सदर तहसील के अफसरों के लापरवाह रवैए के चलते भ्रष्ट कोटेदार मनोज के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके फलस्वरूप कार्डधारकों को अपनी समस्या के समाधान के लिए जिले के उच्चाधिकारियों के कार्यालय का रुख करना पड़ा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!