मुरादाबाद में मुगलपुरा बवाल में अब तक 25 आरोपी गिरफ्तार

😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मुरादाबाद : : नरोत्तम सिंह : : मुरादाबाद में मुगलपुरा बवाल में अब तक 25 आरोपी गिरफ्तार
मुरादाबाद: मुगलपुरा बवाल में अब तक 25 आरोपी गिरफ्तार, जुमे की नमाज के बाद की गई थी नारेबाजी और प्रदर्शन मुगलपुरा बवाल में शनिवार सुबह तक पुलिस 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिन्हें कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुरादाबाद में जुमे की नमाज के बाद भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार सुबह तक पुलिस 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिन्हें कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शहर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के बाद बाहर आए कुछ युवकों ने अचानक नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। यह लोग आसपास की दुकानों को भी बंद कराने का प्रयास करने लगे थे। इसके अलावा इन्होंने जामा मस्जिद चौराहे से ईदगाह चौराहे तक जुलूस निकाला था, पुलिस के समझाने के बाद भी युवक नहीं मान रहे थे। तब पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था। सीओ कोतवाली महेश चंद गौतम ने बताया कि मुगलपुरा थाने में 90 आरोपियों के खिलाफ बलवा करना, लोक सेवक के कार्य में बाधा डालना समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। जिसमें आरोपी निजाम उर्फ पम्मा,फरमान, अकील अहमद, मुस्तफा अली, सुभान, शहनवाज, वसीम, सुब्हान खान,जीशान और उबैद को आरोपी बनाया है। शुक्रवार रात तक पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और ड्रोन कैमरे की फुटेज से अन्य आरोपियों की पहचान की। शनिवार सुबह इस मामले में पंद्रह और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सीओ ने बताया कि अब तक 25 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |