हिमांशु गौतम पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने पर अनुसूचित जाति/जन जाति युवा कल्याण एसो के पदा अधिकारीयों ने दी बधाई – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

हिमांशु गौतम पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने पर अनुसूचित जाति/जन जाति युवा कल्याण एसो के पदा अधिकारीयों ने दी बधाई

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : पीलीभीत : : भानू प्रकाश गौतम : : हिमांशु गौतम पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने पर अनुसूचित जाति/जन जाति युवा कल्याण एसो के पदा अधिकारीयों ने दी बधाई

हिमांशु गौतम पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने पर अनुसूचित जाति/जन जाति युवा कल्याण एसो के पदा अधिकारीयों ने दी बधाई बिलसंडा। हिमांशु गौतम पुत्र श्री सुखलाल माता श्रीमती विधा देवी निवासी ग्राम बमरोली बिलसंडा पीलीभीत जिन्होंने दसवीं कक्षा तक की शिक्षा डा. अम्बेडकर संस्कृत शिक्षा संस्थान बमरोली से प्राप्त की है और उसके साथ साथ उच्च शिक्षा गुरु तेग बहादुर इंटर कॉलेज मरोरी बिलसंडा व स्नातक की शिक्षा राजकीय महा विद्यालय हेमपुर बिलसंडा पीलीभीत में हुई। हिमांशु गौतम का गत बर्ष आरक्षी जेल पुलिस पद पर चयन हुआ था अपनी नियमित ड्यूटी करते हुए हिमांशु गौतम ने अपने आगे की तैयारी जारी रखी उसके परिणाम स्वरूप उनका चयन पुलिस सब इंस्पेक्टर के रूप में हुआ है ।इस अवसर पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति युवा कल्याण एसोसिएशन, शाखा पीलीभीत के पदा अधिकारीयों के द्वारा उनके घर पर जाकर मिठाई खिलाई व बधाई दी और कहा कि इस तरह के मेधावी छात्र/ छात्राएं माता पिता , परिवार , विद्यालय , एवं समाज , का नाम रोशन करते है।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

हिमांशु गौतम पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने पर अनुसूचित जाति/जन जाति युवा कल्याण एसो के पदा अधिकारीयों ने दी बधाई बिलसंडा। हिमांशु गौतम पुत्र श्री सुखलाल माता श्रीमती विधा देवी निवासी ग्राम बमरोली बिलसंडा पीलीभीत जिन्होंने दसवीं कक्षा तक की शिक्षा डा. अम्बेडकर संस्कृत शिक्षा संस्थान बमरोली से प्राप्त की है और उसके साथ साथ उच्च शिक्षा गुरु तेग बहादुर इंटर कॉलेज मरोरी बिलसंडा व स्नातक की शिक्षा राजकीय महा विद्यालय हेमपुर बिलसंडा पीलीभीत में हुई। हिमांशु गौतम का गत बर्ष आरक्षी जेल पुलिस पद पर चयन हुआ था अपनी नियमित ड्यूटी करते हुए हिमांशु गौतम ने अपने आगे की तैयारी जारी रखी उसके परिणाम स्वरूप उनका चयन पुलिस सब इंस्पेक्टर के रूप में हुआ है ।इस अवसर पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति युवा कल्याण एसोसिएशन, शाखा पीलीभीत के पदा अधिकारीयों के द्वारा उनके घर पर जाकर मिठाई खिलाई व बधाई दी और कहा कि इस तरह के मेधावी छात्र/ छात्राएं माता पिता , परिवार , विद्यालय , एवं समाज , का नाम रोशन करते है। तैयारी करने वाले युवाओं को हिमांशु गौतम जैसे युवाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। हिमांशु गौतम डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर प्रबुद्ध ज्ञान प्रतियोगिता 2020, में प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया था डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर प्रबुद्ध छात्र ज्ञान प्रतियोगिता युवाओं में प्रतियोगी परीक्षाओं के महत्व को छात्र-छात्राएं तक पहुंचता है । इसलिए प्रत्येक वर्ष परीक्षा करवाई जा रही है। जिससे की हिमांशु गौतम जैसे और भी छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित हो सके । हिमांशु गौतम डॉक्टर अम्बेडकर संस्कृत शिक्षा संस्थान बमरौली के प्रबन्धन तंत्र से तालुकात रखते है। बधाई देने वाले में से एसो. के पदाधिकारियों में अंकित गौतम (महासचिव) आनन्द प्रकाश ( उपाध्यक्ष ) राजेश कुमार /कोषाध्यक्ष , रामकिशन अम्बेडकर / जिला अध्यक्ष / जितेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी, , राजीव कुमार,मोनू ,विशाल बाबू /जिला सचिव /पंकज गौतम , प्रदेश महा सचिव रामजी लाल सुमन विद्यार्थी , गोकरन सिंह, प्रमोद गौतम, अशोक कुमार , सियाराम, विजय कीर्ति, विशाल गौतम, बी. एन प्रेमी, बंटी, चन्द्र मोहन, अंकुर गौतम,अनुराग प्रभाकर , दीपांशु गौतम, प्रीतेंद्र अलका गौतम , अर्चना गौतम, आरती गौतम, पूजा देवी डा. सुजाता गौतम, सुषमा गौतम ,प्रियम, अमन, आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!