मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जायें-जिलाधिकारी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जायें-जिलाधिकारी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी :: अवनीश कुमार :: मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जायें-जिलाधिकारी

किसी भी गरीब व्यक्ति के जीवन के साथ खिलवाड़ न हो:–अविनाश।मैनपुरी – जननी सुरक्षा योजना में संस्थागत प्रसव में सबसे ज्यादा खराब प्रगति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुचेला, करहल, घिरोर की है, इससे प्रतीत होता है कि वहां के प्रभारी चिकित्साधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, संबंधित प्र. चिकित्साधिकारी नेतृत्व देकर जननी सुरक्षा योजना की प्रगति सुधारें, आशा स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं को जन सामान्य तक पहुंचाने की सबसे महत्वपूणर् कड़ी है, प्र. चिकित्साधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की आशाओं से निरंतर संवाद करें, आशाओं को प्रशिक्षित किया जाए, उनके मानदेय का समय से भुगतान हो, सभी चिकित्सक, पेरामेडिकल स्टाॅफ, आशा, ए.एन.एम. आपस में समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य विभाग की संचालित योजनाओं को पात्र तक पहुंचाएं, किसी भी चिकित्सक, स्वास्थ्य कमीर् के व्यवहार के कारण किसी को दुख न पहुंचे, मरीजों, उनके तीमारदारों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए, चिकित्सक, स्वास्थ्यकमीर् आने वाले मरीजों की इस प्रकार देखभाल करें कि मरीज, उनके तीमारदारों के मन में चिकित्सक, स्वास्थ्य कमिर्यों के लिए सम्मान पैदा हो। कुछ .चिकित्साधिकारियों, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निवर्हन में लापरवाही बरती जा रही है, स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़ी कई योजनाओं, कायर्क्रमों में जनपद के कई स्वास्थ्य केंद्रों की प्रगति बेहद निराशाजनक है, आशा फॉलो-अप विजिट 02 साल से छोटे बच्चों के टीकाकरण, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कायर्क्रम में भी कुछ स्वास्थ्य केन्द्रो की प्रगति निराशा जनक है, उक्त योजनाओं की प्रगति अगले माह तक सुधारी जाये अन्यथा की दशा में सम्बन्धित प्र.चिकित्साधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेगी।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

उक्त निदेर्श जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में देते हुये कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुल्तानगंज में 24, कुरावली में 23 संस्थागत प्रसव गत वषर् से माह मई तक कम हुये हैं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुचेला में चालू वित्तीय वषर् के 02 माह में निधार्रित लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 03 प्रतिशत ही संस्थागत प्रसव हुये हैं,एफ.आर.यू. में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरावली में प्रति माह 05 केेस करने का लक्ष्य निधार्रित है, 02 माह में कुरावली में 10 एफ.आर.यू. होने थे, जिसके सापेक्ष मात्र 02 की पूतिर् की गयी है, नवजात शिशु देख भाल हेतु आशा के भ्रमण में भी न्यू पीएससी आगरा रोड में मात्र 48 प्रतिशत, भोगांव में 58 प्रतिशत, करहल में 61 प्रतिशत एवं मानपुर हरी बेवर में 68 प्रतिशत नवजात शिशुओं की देखभाल की गयी है, जो निराशाजनक है, सम्बन्धित प्र. चिकित्साधिकारी इस ओर ध्यान दें, संस्थागत प्रसव के साथ-साथ नवजात शिशु देखभाल में प्रत्येक बच्चे के घर आशा नियमित रूप से जाकर उसके स्वास्थ्य की जानकारी ले। उन्होंने बैठक में उपस्थित प्र. चिकित्साधिकारियों, बाल विकास परियोजना अधिकारियों, जिला कायर्क्रम अधिकारी को आदेशित करते हुए कहा कि पोषण पुनवार्स केंद्र सेम बच्चों को भतीर् कराया जाए ताकि उनकी सेहत सुधरे और वह जल्द से जल्द कुपोषण से सुपोषण की श्रेणी में आ सकें।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निदर्ेशित करते हुए कहा कि आगामी स्वास्थ्य समिति की बैठक में बेहतर कायर् करने वाले चिकित्सक, स्वास्थ्यकमिर्यों के कायोर्ं को प्रदशिर्त किया जाए ताकि अन्य लोगों को भी इनसे प्रेरणा मिले। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रशासन को हिदायत देते हुए कहा कि एंबुलेंस 108, 102 के रेस्पॉन्स टाइम का विशेष ध्यान रखा जाए, जरूरत मंद व्यक्ति तक एंबुलेंस तत्काल पहुंचे, एंबुलेंस में सभी उपकरण चालू दशा में रहें, एंबुलेंस निधार्रित, चिन्हित स्थानों पर ही खड़ी हो सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना, क्षय रोग नियत्रंण कायर्क्रम, परिवार नियोजन कायर्क्रम, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, पी सी पी एन डी टी आदि की बिन्दुवार गहन समीक्षा की।बैठक में मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. अरविंद गगर्, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कमल सिंह, जिला कायर्क्रम अधिकारी ज्योति शाक्य, यूनिसेफ से संजीव पांडेय, डब्ल्यूएचओ से डॉ. बी.पी. सिंह, आईएमए प्रतिनिधि डाॅ संजय अग्रवाल, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव राय बहादुर, राजीव राय, डा. अनिल वमार्, जिला क्षय रोग. अनिल यादव आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!