खनियांधाना में 70 प्रतिशत हुआ मतदान – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

खनियांधाना में 70 प्रतिशत हुआ मतदान

😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मध्य प्रदेश :: संजीव सूर्यवंशी :: खनियांधाना में 70 प्रतिशत हुआ मतदान

खनियांधाना में 70 प्रतिशत हुआ मतदान, 678 सरपंच, 47 जिला पंचायत और 227 जनपद सदस्यों का भविष्य पेटी में बंद शिवपुरी। आज जिले में पहले चरण में हो रहे मतदान में जिले के खनियाधाना और बदरवास जनपद पंचायत क्षेत्र में मतदान हुआ है। जिसमें शाम 3 बजे यानी मतदान समाप्ति के दौरान तक खनियाधाना क्षेत्र में 70 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि कई मतदान केन्द्र ऐसे भी सामने आए है। जहां मतदाता 3 बजे तक पहुंच तो गए परंतु भीड़ अधिक होने के चलते मतदान नहीं कर पाए ऐसे मदताओं को प्रशासन ने टोकन बांटकर लाईन में लगाकर मतदान कराया है। कई केन्द्रों पर अभी भी मतदान जारी है।इस दौरान खनियाधाना जनपद में 70.33 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान की गति मतदान केंद्रों पर सुबह से ही तेज रही और यहां बड़ी संख्या में मतदाता केंद्रों पर अपने मतदान को लेकर पहुंचे। कई मतदान केंद्रों पर तो 1 बजे तक 90 प्रतिशत मतदान हो गया था। पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा गया। 101 पंचायतों के लिए 678 सरपंच मैदान में है। 1620 पंच पद के लिए 1435 उम्मीदवार मैदान में हैं। 4 जिला पंचायत सदस्य के लिए 47 उम्मीदवार मैदान में हैं।

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

खनियांधाना में 70 प्रतिशत हुआ मतदान, 678 सरपंच, 47 जिला पंचायत और 227 जनपद सदस्यों का भविष्य पेटी में बंद शिवपुरी। आज जिले में पहले चरण में हो रहे मतदान में जिले के खनियाधाना और बदरवास जनपद पंचायत क्षेत्र में मतदान हुआ है। जिसमें शाम 3 बजे यानी मतदान समाप्ति के दौरान तक खनियाधाना क्षेत्र में 70 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि कई मतदान केन्द्र ऐसे भी सामने आए है। जहां मतदाता 3 बजे तक पहुंच तो गए परंतु भीड़ अधिक होने के चलते मतदान नहीं कर पाए ऐसे मदताओं को प्रशासन ने टोकन बांटकर लाईन में लगाकर मतदान कराया है। कई केन्द्रों पर अभी भी मतदान जारी है।इस दौरान खनियाधाना जनपद में 70.33 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान की गति मतदान केंद्रों पर सुबह से ही तेज रही और यहां बड़ी संख्या में मतदाता केंद्रों पर अपने मतदान को लेकर पहुंचे। कई मतदान केंद्रों पर तो 1 बजे तक 90 प्रतिशत मतदान हो गया था। पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा गया। 101 पंचायतों के लिए 678 सरपंच मैदान में है। 1620 पंच पद के लिए 1435 उम्मीदवार मैदान में हैं। 4 जिला पंचायत सदस्य के लिए 47 उम्मीदवार मैदान में हैं। 25 जनपद सदस्य के लिए 227 उम्मीदवार मैदान में है। जिनका भविष्य अब पेटी में कैद हो गया है।बताया गया है कि खनियाधाना जनपद के कुम्हर्रा की नीम खेड़ा गांव में मतदान केंद्र क्रमांक 112 पर 1 बजे तक 94.20% से ज्यादा मतदान हो चुका था। खनियाधाना जनपद में दोपहर 1 बजे तक 51.58% की सूचना निर्वाचन द्वारा जारी की गई थी। मतदान खत्म होने के बाद वोटों की गिनती भी मतदान केंद्र पर किए जाने की तैयारी है। हालांकि इसके अधिकृत नतीजे 14 जुलाई को आएंगे।अगर आंकड़ों की बात करें तो खनियाधाना में ग्राम पंचायत की संख्या 101 है,जिसे लेकर मतदान केन्द्रो की संख्या 300 रखी गई है। खनियाधाना क्षेत्र में कुल वोटर की संख्या 164715 है। पुरुष वोटर की संख्या 86345 है,महिला वोटर की संख्या 77366 है। इसके साथ ही अन्य मतदाता की संख्या 4 है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!