पुलिस मुठभेड में तीन पशु तस्कर घायल/गिरफ्तार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

पुलिस मुठभेड में तीन पशु तस्कर घायल/गिरफ्तार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983

संवाददाता :: कुशीनगर : : जितेंद्र भारती :: पुलिस मुठभेड में तीन पशु तस्कर घायल/गिरफ्तार

कुशीनगर।पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में थाना तरयासुजान पुलिस, थाना पटहेरवा व स्वाट टीम कुशीनगर व सर्विलांस कुशीनगर की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 01 अदद पिकप से 07 राशि जीवित गोवंश पशु ( 07 ऱाशि गाय) को बरामद कर 03 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें पुलिस मुठभेड के दौरान 02 अभियुक्तों के पैर में लगी गोली जिन्हें गिरफ्तार कर दवा इलाज हेतु सरकारी अस्पताल भेजा गया है तथा एक अन्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है व मुठभेड के दौरान थाना स्थानीय पर नियुक्त उ0नि0 आशीष सिंह जनपद कुशीनगर भी घायल हुए हैं बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 09.07.22 को थाना तरयासुजान पुलिस, थाना पटहेरवा पुलिस एवं स्वाट टीम जनपद कुशीनगर व सर्विलांस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति एक पिकअप में प्रतिबंधित गोंवश लाद कर गौ तस्करी हेतु बिहार ले जा रहे हैं उक्त सूचना पर लतवा नहर से 50 मीटर पहले NH- 28 पर बैरियर लगाकर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेंकिग की जाने लगी तभी एक अदद पिकप बिना नम्बर की आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोका गया तो उसमें बैठे व्यक्तियों द्वारा पिकप को न रोकते हुए पुलिस टीम को रौदने का प्रयास करते हुए भागने लगे पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो उसमें बैठे व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी पर अवैध असलहे से फायर करने लगे घटनास्थल खलवा चैनपट्टी बन्धे पर पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में दो अभियुक्तों के पैर में गोली लगी जबकि एक अभियुक्त को पुलिस ने मौके से पकड लिया। घायल अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु सरकारी अस्पताल रवाना किया गया एवं अन्य एक अभियुक्त हिरासत पुलिस में लेकर अन्य विधिक कार्यवाही पूर्ण की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम थाना निरीक्षक कपिल देव चौधरी, सर्विलांस प्रभारी राज प्रकाश सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, स्वाट टीम अमित शर्मा, निरंजन राय, राजकुमार बरवार, आशीष कुमार सिंह, राधेश्याम यादव, सत्येंद्र कुशवाहा, राघवेंद्र सिंह, मनोज कुमार, सचिन विश्वकर्मा, राकेश कुमार सिंह,

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!