लखीमपुर खीरी : बेसिक स्कूल के प्रभारी हेड मास्टर व प्रधान ससुर के खिलाफ धमकी देने , एससी/ एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

लखीमपुर खीरी : बेसिक स्कूल के प्रभारी हेड मास्टर व प्रधान ससुर के खिलाफ धमकी देने , एससी/ एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज

😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र ( सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983
लखीमपुर खीरी : सर्वेश कुमार राज (ब्यूरो रिपोर्ट )


लखीमपुर खीरी :बेसिक स्कूल के प्रभारी हेड मास्टर व प्रधान ससुर के खिलाफ धमकी देने , एससी/ एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज

लखीमपुर खीरी।प्रभारी हेड मास्टर बेसिक स्कूल अमृतापुर रश्मि की तहरीर पर जब एक महीने तक थाना खीरी ने मुकदमा नहीं हुआ तब दर्जनों की संख्या में महिला शिक्षक कल दिन में 12 बजे थाना खीरी पहुंच गई और कहा तभी हटेंगे जब एफआईआर दर्ज होगी। संगठन के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। नकहा यूनिट की मंत्री श्रुति दीक्षित भी मौजूद थी। आखिरकार 11 बजे रात एफआईआर दर्ज हो गयी। प्रभारी हेड मास्टर अमृतागंज उच्च प्रार्थमिक स्कूल संतोष वर्मा व महिला प्रधान के ससुर हृदय नारायण अभियुक्त हैं। मामला 20 जून 22 का है।

रश्मि ने बताया कि प्रधान ससुर उनके स्कूल आये और कहा मिड डे मील खराब बना है। भगौना फेंक दिया। जातिसूचक अपशब्द कहे। रश्मि का आरोप है कि यह सब सम्मीलियन स्कूल के दूसरे स्कूल उच्च माध्यमिक के प्रभारी हेड मास्टर उन्हें अकारण काल करते है। लोकेशन पूंछते है। रश्मि ने कहा कि उसे तीन महीने का मील का भुगतान नही मिला है। उसने अपने पास से खर्च किया है। 25000 कि कंपोजिट ग्रांट आयी है। प्रधान ससुर नियम विरुद्ध स्कूल परिसर में मिट्टी पटवाने का दबाव डालते है। वह भयग्रस्त है। धारा 504, 506, 509, एससी एसटी एक्ट 3/1/द, 3/1/ध में एफआईआर 334/ 22 थाना खीरी में दर्ज कर ली गयी। सीओ लखीमपुर संदीप सिंह विवेचना अधिकारी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!