Shivpuri News : लाश लेकर परिजन पहुंचे SP आफिस, कहा चुनावी रंजिश के कारण पिता को मारकर लटका दिया फांसी पर
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : मध्यप्रदेश :: संजीव सूर्यवंशी :: Shivpuri News : लाश लेकर परिजन पहुंचे SP आफिस, कहा चुनावी रंजिश के कारण पिता को मारकर लटका दिया फांसी पर
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजरोनी मे एक व्यक्ति की पेड़ पर लटकी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पेड़ से उतारा और आत्महत्या का मामला दर्ज किया।वहीं मृतक के परिजनों द्धारा गांव के कुछ दबंगों पर रंजिश और पंचायत चुनाव मे दबंगों को वोट ना देने के कारण हत्या कर लाश को पेड पर टांगने का आरोप लगाया है और आज मृतक के परिजन लाश को लेकर शिवपुरी एसपी कार्यालय के सामने लेकर पहुंचे और आरोपितों पर हत्या का मामला दर्ज करने और मृतक का पोस्टमार्टम शिवपुरी में कराने की मांग करने लगे। मृतक के पुत्र अजबसिंह जाटव का कहना है कि मेरे पिता पूर्व सरपंच थे तभी गांव के कुछ दबंग लोगों से उनकी रंजिश चल रही थी।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजरोनी मे एक व्यक्ति की पेड़ पर लटकी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पेड़ से उतारा और आत्महत्या का मामला दर्ज किया।वहीं मृतक के परिजनों द्धारा गांव के कुछ दबंगों पर रंजिश और पंचायत चुनाव मे दबंगों को वोट ना देने के कारण हत्या कर लाश को पेड पर
टांगने का आरोप लगाया है और आज मृतक के परिजन लाश को लेकर शिवपुरी एसपी कार्यालय के सामने लेकर पहुंचे और आरोपितों पर हत्या का मामला दर्ज करने और मृतक का पोस्टमार्टम शिवपुरी में कराने की मांग करने लगे। मृतक के पुत्र अजबसिंह जाटव का कहना है कि मेरे पिता पूर्व सरपंच थे तभी गांव के कुछ दबंग लोगों से उनकी रंजिश चल रही थी। कल यही लोग पिता जी को बुलाकर ले गए और मारकर पेड़ से लटका दिया। वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का कुछ और ही कहना है कि मृतक के पडोस मे डीजे बज रहा था डीजे की आवाज कम करने को लेकर विवाद हुआ और मृतक रात में ही गायब हो गया था। परिजनों के कहने पर हमने केस भी दर्ज कर लिया है।जिसकी सुबहा पेड पर लटकी लाश मिली परिजनों ने शिवपुरी मे पोस्टमार्टम कराने की मांग की है और आरोपियों पर मामला दर्ज करने को कहा है वहीं पुलिस मामले की जांच करने के बाद कार्यवाही की बात कर रही हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |