जुल्मी जब जब जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से, भीम आर्मी टकराएगी उन जालिम गद्दारों से – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

जुल्मी जब जब जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से, भीम आर्मी टकराएगी उन जालिम गद्दारों से

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : सीतापुर :: धर्मेन्द्र कुमार गौतम :: जुल्मी जब जब जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से, भीम आर्मी टकराएगी उन जालिम गद्दारों से

हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है। जुल्मी जब जब जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से, भीम आर्मी टकराएगी उन जालिम गद्दारों से। विद्यार्थियों के सम्मान में, भीम आर्मी मैदान में। ब्रेकिंग न्यूज़ 27 जुलाई 2022 दिन बुधवार जिला सीतापुर थाना व तहसील महोली ब्लाक पिसांवा के ग्राम मूड़ासानी में जूनियर स्कूल में प्रधानाध्यापक सुधीर अवस्थी आए दिन बच्चों पर ढाता है कहर। जातिवादी अभद्र शब्दों का करता है इस्तेमाल। कल दिनांक 27 जुलाई 2022 को ग्रामसभा मूड़ासानी के ग्राम कोठार निवासी राकेश पुत्र रामऔतार अर्कवंशी के बच्चों अनुराग 12 वर्ष, कमलनयन 13 वर्ष की बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी व जातिसूचक गंदी गंदी गालियां भी दी। जब लड़कों के पिताजी स्कूल गए तो प्रधानाध्यापक ने लड़कों के पिता जी से कहा उसकी आपको जो करना है कर लीजिए हम डरते नहीं किसी से। आपका भाई धर्मेन्द्र कुमार गौतम पत्रकार सीतापुर विधानसभा मीडिया प्रभारी भीम आर्मी महोली सीतापुर।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983

हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है। जुल्मी जब जब जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से, भीम आर्मी टकराएगी उन जालिम गद्दारों से। विद्यार्थियों के सम्मान में, भीम आर्मी मैदान में। ब्रेकिंग न्यूज़ 27 जुलाई 2022 दिन बुधवार जिला सीतापुर थाना व तहसील महोली ब्लाक पिसांवा के ग्राम मूड़ासानी में जूनियर स्कूल में प्रधानाध्यापक सुधीर अवस्थी आए दिन बच्चों पर ढाता है कहर। जातिवादी अभद्र शब्दों का करता है इस्तेमाल। कल दिनांक 27 जुलाई 2022 को ग्रामसभा मूड़ासानी के ग्राम कोठार निवासी राकेश पुत्र रामऔतार अर्कवंशी के बच्चों अनुराग 12 वर्ष, कमलनयन 13 वर्ष की बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी व जातिसूचक गंदी गंदी गालियां भी दी। जब लड़कों के पिताजी स्कूल गए तो प्रधानाध्यापक ने लड़कों के पिता जी से कहा उसकी आपको जो करना है कर लीजिए हम डरते नहीं किसी से। आपका भाई धर्मेन्द्र कुमार गौतम पत्रकार सीतापुर विधानसभा मीडिया प्रभारी भीम आर्मी महोली सीतापुर।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!