कोतवाली गोला जनपद खीरी -बाइक सवार की टक्कर से कावड़िया की मौत – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

कोतवाली गोला जनपद खीरी -बाइक सवार की टक्कर से कावड़िया की मौत

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : लखीमपुर खीरी :: महताब अंसारी :: कोतवाली गोला जनपद खीरी -बाइक सवार की टक्कर से कावड़िया की मौत

हैदराबाद थाना क्षेत्र महेशपुर के पास कठिना नदी मोड़ पर एक्सीडेंट होने से कांवडिया की मौके पर हुई मौत से गुस्से में आकर कांवड़ियों ने ट्रैक्टर ट्राली रोड पर लगाकर किया रोड जाम मौके पर पहुंचे तमाम आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ बताया जा रहा है की मृतक बृजेश पाल ग्राम रामापुर थाना मीरानपुर कटरा शाहजहांपुर यूपी मूल निवासी है फर्रुखाबाद से गोला कांवर चढ़ाने जा रहे थे तभी अचानक हैदराबाद क्षेत्र के महेशपुर के पास कठिना नदी पुल पर एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई कावड़िया की मौत के मामले में मृतक बृजेश पाल की पत्नी ने कहां है कि मेरे ना तो आब कोई कमाने वाला है जिला अधिकारी जनपद खीरी को प्रार्थनापत्र देकर कहा है कि हमको नौकरी दी जाए व 15 लाख की धनराशि उक्त कराई जाए ताकि उपस्थितियों में हम अपना जीवन यापन कर सकें जिसके दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं 5 माह की 1 छोटी बेटी है और 3 वर्ष का एक बेटा है।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983

हैदराबाद थाना क्षेत्र महेशपुर के पास कठिना नदी मोड़ पर एक्सीडेंट होने से कांवडिया की मौके पर हुई मौत से गुस्से में आकर कांवड़ियों ने ट्रैक्टर ट्राली रोड पर लगाकर किया रोड जाम मौके पर पहुंचे तमाम आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ बताया जा रहा है की मृतक बृजेश पाल ग्राम रामापुर थाना मीरानपुर कटरा शाहजहांपुर यूपी मूल निवासी है फर्रुखाबाद से गोला कांवर चढ़ाने जा रहे थे तभी अचानक हैदराबाद क्षेत्र के महेशपुर के पास कठिना नदी पुल पर एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई कावड़िया की मौत के मामले में मृतक बृजेश पाल की पत्नी ने कहां है कि मेरे ना तो आब कोई कमाने वाला है जिला अधिकारी जनपद खीरी को प्रार्थनापत्र देकर कहा है कि हमको नौकरी दी जाए व 15 लाख की धनराशि उक्त कराई जाए ताकि उपस्थितियों में हम अपना जीवन यापन कर सकें जिसके दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं 5 माह की 1 छोटी बेटी है और 3 वर्ष का एक बेटा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!