संजय प्रजापति पहुंचे तहसील पटियाली के गांव बरोना गंगा का कटान जारी
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : कासगंज- :: रवीश कुमार गौतम ::भारतीय किसान यूनियन आराजनैतिक कासगंज जिला अध्यक्ष संजय प्रजापति पहुंचे तहसील पटियाली के गांव बरोना गंगा का कटान जारी जलस्तर बढ़ा हुआ लोगो से बात की तो लोगो ने बताया की हम सभी गाब बालो की फसल नष्ट ही गयी हम सभी गाँव बाले बर्बादी की कगार पर है।

जिलाध्यक्ष संजय प्रजापति ने कहा कि हम सासन ब प्रसासन से जो भी मदद की जा सकेगी हर सम्भव मदद का प्रयास करेंगे ओर कहा कि हम सभी आलाधिकारियों को तीन महीने पहले अवगत करा चुके थे लेकिन कोई भी प्रसासन की तरफ से गौर नही दी गई कासगंज जिलाध्यक्ष संजय प्रजापति ने कहा कि गाव बालो की सम्भव मदद की जाए और बांध को पक्का बनबाया जाए अगर ऐसा नही होता है तो भाकियू अराजनैतिक आंदोलन करेगी इस मौके पर जिलामहासचिव रमन साहू जिला संरक्षक बिलेश सोलंकी डॉ नबीन सक्सेना ब्रह्मपाल सोलंकी नरसिंह राठौर आदि लोग मौजूद रहे।
बहुजन इडिया 24 न्यूज ब्यूरो चीफ रवीश कुमार गौतम जनपद कासगंज
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |