प्राथमिक विद्यालय ओदरहना में बच्चो के खाने में हो रही घोरलापरवाही
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : लखीमपुर खीरी :: ऋषि राज : : प्राथमिक विद्यालय ओदरहना में बच्चो के खाने में हो रही घोरलापरवाही
प्राथमिक विद्यालय ओदरहना के सहायक अध्यापक सकुन चंदेल अपने मन माने ढंग से बनवा रहे है मिड्डे मील का खाना आज 18/08/2022 गुरुवार को अरहर की दाल रोटी चावल मेनु के हिसाब से बनवाना था लेकिन सहायक अध्यापक सकुन चंदेल बच्चो के लिए रोटी लौकी की सब्जी आलू बनवा रही है जो की मेन्यू के हिसाब से गलत है अगर कोई ग्रामीण खाने को देखने के लिए जाता है तो बोलती है आप D.M हो क्या और लोगो को सत्ता के धौंस देती है।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
प्राथमिक विद्यालय ओदरहना के सहायक अध्यापक सकुन चंदेल अपने मन माने ढंग से बनवा रहे है मिड्डे मील का खाना आज 18/08/2022 गुरुवार को अरहर की दाल रोटी चावल मेनु के हिसाब से बनवाना था लेकिन सहायक अध्यापक सकुन चंदेल बच्चो के लिए रोटी लौकी की सब्जी आलू बनवा रही है जो की मेन्यू के हिसाब से गलत है अगर कोई ग्रामीण खाने को देखने के लिए जाता है तो बोलती है आप D.M हो क्या और लोगो को सत्ता के धौंस देती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |