औरैया में दबंगो ने चकरोड काटकर अपने खेतों में मिलाया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

औरैया में दबंगो ने चकरोड काटकर अपने खेतों में मिलाया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : औरैया :: : : Date 24 -08-2022 :: औरैया में दबंगो ने चकरोड काटकर अपने खेतों में मिलाया

अब गाँव मे नही जा सकती है कार और ट्रैक्टर। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से चकरोड निकलवाने की शिकायत।फफूँद । औरैया। थाना क्षेत्र के एक गाँव मे कुछ दबंगो ने गाँव जाने वाले चकरोड पर गाँव के ही कुछ दबंगो ने कब्जा कर अपने खेतों में मिला लिया है जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिंगलामऊ के मजरा गाँव द्वारिकापुर निवासी अजय कुमार,भारत सिंह,राजाराम,रामदत्त,उदयवीर,अशोक कुमार,महेश चंद्र,गिरजा शंकर,नेकराम,जयवीर ने उपजिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983

कि गाँव जाने वाले चकरोड को गाँव के ही कुछ दबंगो ने कब्जा कर लिया है चकरोड को काटकर अपने खेत मे मिला लेने से चकरोड बहुत ही सकरा हो गया है। दबंग होने के कारण कोई गाँव वाले उनके विरुद्ध बोलता नही है पूर्व में ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी से लिखित शिकायत की थी लेखपाल ने जब चकरोड और कब्जा करने वालो के खेतों की नाप जोख की तो खेतो का रकबा पूरा निकला फिर भी अवैध कब्जा कर खेतो में मिला लिया चकरोड को नही छोड़ा अभी तक कब्जा किये हुए है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियां हो रही है।खेती किसानी के काम के लिए गाँव के किसानों का ट्रैक्टर गाँव नही पहुँच पाता है गाँव मे कार भी नही पहुँच सकती है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से कब्जा किये गए चकरोड को अविलंब कब्जा मुक्त कराए जाने की गुहार लगाई है।जिससे ग्रामीणों को परेशानियों से छुटकारा मिल सके।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!