बमरौली में चल रहे स्काउट गाइड शिविर का शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बमरौली में चल रहे स्काउट गाइड शिविर का शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : बिलसंडा :: भानू प्रकाश गौतम ::डॉ अम्बेडकर संस्कृत शिक्षा संस्थान बमरौली में चल रहे तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड शिविर का शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन

बिलसंडा। डॉ अम्बेडकर संस्कृत शिक्षा संस्थान बमरौली में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिलसंडा नगर पंचायत अध्यक्ष आदरणीय अटल सिंह जायसवाल जी और विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय की संरक्षिका श्रीमती सुशीला देवी एवं अध्यक्ष श्री गोकरन सिंह जी , सुमित सिंह यसवाल , रजत जायसवाल, जिला सरकारी बैंक बिलसंडा दीनदयाल जी, रहे इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए मुख्य अतिथि श्री अटल सिंह जायसवाल ने कहा कि नेशनल इंटीग्रेटेड कोर्स जैसे स्काउटिंग रोवर्स रेंजर्स एन एस एस , एन सीसी आदि बहुत जरूरी है । इनसे छात्र छात्राओं में नेतृत्व की भावना आती हैं साथ ही कहा कि स्काउट गाइड का पथ कांटो से कम नहीं है ।

Scout Guide Bilsanda
Scout Guide Bilsanda
Scout GuideBilsanda

जिम्मेदारी और स्नेह की भावना को प्रेरित करता है स्काउट गाइड !….अंकित गौतम।

उन्होंने बच्चों द्वारा लगाए गए शिविरों टेंटो का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान जिन छात्र छात्राओं का शिविर टेंट में अच्छा प्रदर्शन होने पर मुख्य अतिथि के द्वारा अनस बी प्रथम, अवशेष कुमार द्वितीय, पवनदीप कोर तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया और साथ ही साथ शिविर में शिक्षक शिक्षकाओ ने अपने अपने विचार व्यक्त किये ।

प्रशिक्षण शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रजत जायसवाल जी ने कहा कि स्काउट गाइड से संबन्धित कई रोचक जानकारियां भी दी स्काउट गाइड रैली में, ध्वज ,शिष्टाचार ,प्रार्थना झंडा गीत, कैंपिंग, शारीरिक प्रदर्शन ,मीनार बनाना आसन लेजम योगा, जुडो, कराटे, प्राथमिक चिकित्सा कलर पार्टी मार्च पास्ट आदि । और इसी बीच अंकित गौतम ने बोलते हुए स्काउट गाइड जिम्मेदारी और भरोसेमंद स्नेह को भावना को प्रेरित करता है जिसमें पहल और नेतृत्व विकास के लिए व्यकितगत अवसर हो इससे आत्म नियंत्रण आत्म निर्भरता और आत्म दिशा को बढ़ावा मिलता है और विद्यालय के अध्यक्ष गोकरन सिंह जी ने कहा स्काउट गाइड का उद्देश्य चरित्र का गठन ,ध्वनि स्वास्थ्य की आदतों का निमार्ण हस्त कला में प्रशिक्षण और उपयोगी कोशल प्राप्त करने के साथ कुशलता से सेवा की एक उचित भावना को बढ़ाना है ।

प्रशिक्षक निर्भय गुप्ता ने कहा कि स्काउट प्रामिस एंड ला पर आधारित मूल्य प्रणाली के माध्यम से युवा लोगों को शिक्षा में योगदान करना है जिससे एक बेहतर दुनिया का निर्माण करने में मदद मिल सके कार्यक्रम का सफल संचालन अंकित गौतम ने किया इस मौके पर दूसरे प्रशिक्षक सचिन पटेल,और बिद्यालय के प्रधानाचार्य सालिकराम गौतम , अंकित गौतम, सुमित सिंह जायसवाल, सपना मोर्य, सुखीराम मोर्य, धम्म कीर्ति गौतम, अशोक कुमार श्यामाचरण वर्मा , सुमित सिंह , महेश कुमार , सत्यपाल , धर्मेन्द्र कुमार , कमरजहाँ , विशाल गौतम, रंजीत कुमार प्रीती ,सुमन,रूबी,नीलम देवी, वर्षा, के साथ ही संस्थान के प्रशिक्षु मौजूद रहे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!