कासगंज में प्रधान अनमोल व रोजगार सेवक ओमबीर ने जॉब कार्ड धारकों से साठगांठ करके लाखों रुपया हड़प लिया
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : कासगंज : : रामेश्वर सिंह :: कासगंज में प्रधान अनमोल व रोजगार सेवक ओमबीर ने जॉब कार्ड धारकों से साठगांठ करके लाखों रुपया हड़प लिया
नरेगा धनराशि का बंदरबांट। जनपद कासगंज के अंतर्गत विकास खंड अमापुर की ग्राम पंचायत मिढ़ोल बुजर्ग की है।जहा पिछले दिनों सोशल ऑडिट टीम द्वारा ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2019-20 20 21 मैं नरेगा द्वारा कराए गए समस्त कार्यों का सत्यापन मौके पर जाकर किया गया जहां ग्राम पंचायत मिढ़ोल बुजुर्ग में प्रधान व रोजगार सेवक सचिव द्वारा नरेगा के अंतर्गत लाखो रुपए का गबन कर लिया गया है ग्राम पंचायत में लगभग 100 जॉब कार्ड धारक ऐसे हैं जिन्होंने कोई कार्य नहीं किया लेकिन लगभग सो0 100 दिन की मजदूरी का पैसा प्राप्त कर लिया है।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
नरेगा धनराशि का बंदरबांट। जनपद कासगंज के अंतर्गत विकास खंड अमापुर की ग्राम पंचायत मिढ़ोल बुजर्ग की है।जहा पिछले दिनों सोशल ऑडिट टीम द्वारा ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 2019-20 20 21 मैं नरेगा द्वारा कराए गए समस्त कार्यों का सत्यापन मौके पर जाकर किया गया जहां ग्राम पंचायत मिढ़ोल बुजुर्ग में प्रधान व रोजगार सेवक सचिव द्वारा नरेगा के अंतर्गत लाखो रुपए का गबन कर लिया गया है ग्राम पंचायत में लगभग 100 जॉब कार्ड धारक ऐसे हैं जिन्होंने कोई कार्य नहीं किया लेकिन लगभग सो0 100 दिन की मजदूरी का पैसा प्राप्त कर लिया है। 100 दिन की मजदूरी का पैसा प्राप्त करने वालों में अधिकांश महिलाएं हैं जिन्होंने आज तक यह नहीं देखा की नरेगा क्या होता है। लेकिन वर्तमान प्रधान अनमोल व रोजगार सेवक ओमबीर ने जॉब कार्ड धारकों से साठगांठ करके लाखों रुपया हड़प कर हैं। जिस समय सोशल ऑडिट का कार्य ग्राम पंचायत में चल रहा था और ग्राम सभा की बैठक हुई तो बैठक में ग्राम पंचायत का एक भी जॉब कार्ड धारक मौजूद नहीं था और सोशल ऑडिट टीम सदस्यों से बीआरपी मीनू सक्सेना द्वारा दबाव कर् सदस्यों से खाली फॉर्मेट पर हस्ताक्षर करा लिए। टीम सदस्य जिला प्रशासन से यह मांग करते हैं की ग्राम पंचायत में जिला स्तरीय अधिकारियों से जांच कराई जाए और जांच में दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |