कासगंज में बिजली शटडाउन के बाद भी छोड़ दी गई सप्लाई, लाइनमैन की मौत
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : कासगंज : : रवीश कुमार गौतम :: Date :02- 9 -2022 :: कासगंज में बिजली शटडाउन के बाद भी छोड़ दी गई सप्लाई, लाइनमैन की मौत
परिजनों व ग्रामीणों ने किया बिजली घर का घेराव कासगंज जनपद के कस्बा सिढपुरा विद्युत उपकेंद्र पर संविदा कर्मी लाइनमैन मुकेश कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी चांदपुर ,सरावल फीडर पर सिढपुरा के समीप विद्युत लाइन पर कार्य करते समय अचानक बिजली छोड़े जाने से मौत हो गई। घटना के बाद मृतक लाइनमैन के परिवारीजन एवं ग्रामीणों ने मृतक के शव को बिजली घर में रखकर विभाग के खिलाफ विरोध जताया। परिजनों ने विद्युत कर्मियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि बिजली शटडाउन लेने के बाद भी रंजिशन विद्युत सप्लाई छोड़ दी गई, जिससे मुकेश की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर अमापुर विधायक हरिओम वर्मा एवं सीओ आरके तिवारी मौके पर पहुंच गए। और ग्रामीणों को समझाया बुझाया एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया। परिजनों ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई एवं मुआवजे की मांग की है। वहीं सिढपुरा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए कासगंज भेज दिया गया।
बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983
परिजनों व ग्रामीणों ने किया बिजली घर का घेराव कासगंज जनपद के कस्बा सिढपुरा विद्युत उपकेंद्र पर संविदा कर्मी लाइनमैन मुकेश कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी चांदपुर ,सरावल फीडर पर सिढपुरा के समीप विद्युत लाइन पर कार्य करते समय अचानक बिजली छोड़े जाने से मौत हो गई। घटना के बाद मृतक लाइनमैन के परिवारीजन एवं ग्रामीणों ने मृतक के शव को बिजली घर में रखकर विभाग के खिलाफ विरोध जताया। परिजनों ने विद्युत कर्मियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि बिजली शटडाउन लेने के बाद भी रंजिशन विद्युत सप्लाई छोड़ दी गई, जिससे मुकेश की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर अमापुर विधायक हरिओम वर्मा एवं सीओ आरके तिवारी मौके पर पहुंच गए। और ग्रामीणों को समझाया बुझाया एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया। परिजनों ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई एवं मुआवजे की मांग की है। वहीं सिढपुरा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए कासगंज भेज दिया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |