मैनपुरी विद्यालय में अनुशासन स्वच्छता शिक्षण सफाई गुणवत्ता पर उत्कृष्ट सूची में जनपद में द्वितीय स्थान पर नाम – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मैनपुरी विद्यालय में अनुशासन स्वच्छता शिक्षण सफाई गुणवत्ता पर उत्कृष्ट सूची में जनपद में द्वितीय स्थान पर नाम

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी : :अवनीश कुमार :: Date :02- 9 -2022 :: मैनपुरी विद्यालय में अनुशासन स्वच्छता शिक्षण सफाई गुणवत्ता पर उत्कृष्ट सूची में जनपद में द्वितीय स्थान पर नाम

प्रधानाध्यापक की मेहनत से ब्लॉक में प्रथम व जनपद में द्वितीय स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय में नाम चयनित पोषण वाटिका व किचन गार्डन में वर्तमान में आठ प्रकार के सब्जियों की फसल तैयार बिछवा/मैनपुरी- कस्बा बिछवा स्थित कंपोजिट विद्यालय में पोषण वाटिका के साथ किचन गार्डन साफ स्वच्छ विद्यालय डिजिटल पुस्तकालय और शैक्षिक गुणवत्ता के आधार पर विद्यालय टॉप 10 की सूची में ब्लॉक पर प्रथम जनपद पर द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर क्षेत्र के अध्यापकों ने प्रधानाचार्य को बधाई दी है।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983

विद्यालय की दिशा और दशा जो काफी खराब थी वर्तमान में यहां हरियाली फूलों की खुशबू से वातावरण महक उठा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रकाश मौर्य ने 31 मार्च 2018 को विद्यालय में प्रधानाचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण किया जिस समय चार्ज लिया उस में छात्र संख्या मात्र 108 थी साथ ही विद्यालय की दशा भी सही नहीं थी निरंतर प्रयास के साथ ही एसएमसी की अध्यक्ष के साथ मिलकर क्षेत्र के नोडल संकुल शिक्षक प्रभारी के साथ बृजेश प्रताप सिंह के साथ सहयोग की भावना से कार्य करते हुए विद्यालय में पोषण वाटिका तैयार कराई गई साथ ही किचन गार्डन भी बनाया गया जिसमें बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की सब्जियां उगने लगी साथ ही विद्यालय को साफ स्वच्छ बनाने के साथ ही स्वच्छ शौचालय प्रत्येक कमरों में सौंदर्यीकरण के साथ टाइल्स व शिक्षक व छात्र छात्राओं के लिए समुचित बैठने के साथ ही पंखा व डिजिटल पुस्तकालय का निर्माण कराया गया। साथ ही बच्चों के प्रार्थना के लिए मंच का निर्माण भी कराया गया बच्चे एक साथ गर्म भोजन प्राप्त कर सके इसलिए यहां विशेष आधुनिक 1 घंटे में 500 रोटियां तैयार हो सके इस तरह का चूला किचन की व्यवस्था कराई गई। सभी छात्र छात्राओं के लिए बर्तनों की व्यवस्था कराई गई प्रधानाध्यापक राम प्रकाश मौर्य छुट्टी के दिन भी वृक्षों में पानी लगाने के लिए विद्यालय आते हैं। साथ ही ग्रामीणों के सहयोग से विद्यालय में साफ सफाई का अभियान भी सुचारू रखते हैं वर्तमान में 308 छात्र संख्या छात्र छात्राओं को पढ़ाने के लिए यहां 6 अध्यापकों की नियुक्ति है जिसमें राम प्रकाश मौर्य के साथ सरला पांडे सावित्री गुप्ता प्रभा मोनिका दीक्षित पूजा वर्मा के साथ एक परिचारक भी है। पोषण वाटिका में विभिन्न प्रकार के फलों के वृक्ष लगे हैं जिनकी निराई गुड़ाई कटाई स्वयं शिक्षक ही करते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!