जनपद लखीमपुर खीरी के गोला में  मोबाइल टावर पर कब्जा धारी को लेकर दो पक्षों में हुई फायरिंग – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

जनपद लखीमपुर खीरी के गोला में  मोबाइल टावर पर कब्जा धारी को लेकर दो पक्षों में हुई फायरिंग

1 min read
😊 Please Share This News 😊

बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ व बहुजन प्रेरणा दैनिक हिंदी समाचार पत्र (सम्पादक मुकेश भारती ) 9161507983 
गोला खीरी : (मोहम्मद सईद -क्राइम रिपोर्टर )


जनपद लखीमपुर खीरी के गोला में  मोबाइल टावर पर कब्जा धारी को लेकर दो पक्षों में हुई फायरिंग

कोतवाली गोला के अंर्तगत मोहल्ला तीर्थ मिल डायवर्जन रोड पर मोबाइल टावर पर कब्जा धारी को लेकर दो पक्षों में कई राउंड फायरिंग हुई। जिसमें एक पक्ष के 46 वर्षीय संजय तिवारी ऊर्फ संजू तिवारी की मौत हो गई। इसके अलावा दूसरे पक्ष के 45 वर्षीय राकेश बाजपेयी ऊर्फ सीनियर बाजपेयी और उनका पुत्र अभय बाजपेयी 15 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गऐ। बुधवार की रात करीब 10:00 बजे मिल डायवर्जन रोड स्थित चंदेली धर्मशाला चौराहे पर दो पक्षों में मोबाइल टावर पर कब्जा दारी को लेकर फायरिंग शुरू हो गई। जिसमे गोली लगने से 46 वर्षीय मोहल्ला तीर्थ निवासी संजय तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे पक्ष के 45 वर्षीय राकेश बाजपेयी उर्फ सीनियर बाजपेयी और उनका पुत्र 15 वर्षीय अभय बाजपेयी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गोला सीएचसी ले जाया गया। जहां उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।सूचना पर पहुचे सीओ एस एन तिवारी, प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडे ,गोला चौकी इंचार्ज विजय कुमार शुक्ला व तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच गए । गोली मारकर घायल करने वाले परिवार के भाग गये। फायरिंग दोनों पक्षों की तरफ से हुई थी । जिस पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हुई है । उसके घर पर मातम पसरा है ।और परिवार जन रोना पीटना कर रहे हैं । बताया जाता है कि दूसरे पक्ष की तरफ से चली गोली में संजय तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई थी। और करीब आधे घंटे तक शव मौके पर ही पड़ा रहा। बवाल के बाद लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी तो घटना के करीब आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची और रोते बिलखते परिवार वालो को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । जबकि दूसरे पक्ष के राकेश बाजपेयी और उनके पुत्र अभय बाजपेयी सड़क पर घायल अवस्था में पड़े मिले जिन्हें पुलिस के पहुंचने के बाद सीएससी ले जाया गया। जहां गंभीर हालत के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!