भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओ ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर शाखा बीकापुर में किया एक दिन का हड़ताल – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओ ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर शाखा बीकापुर में किया एक दिन का हड़ताल

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : अयोध्या : : फूलचन्द्र :: Date :05 – 9 -2022 :: भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओ ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर शाखा बीकापुर में किया एक दिन का हड़ताल

अयोध्या जिले के बीकापुर में आल इण्डिया जनरल इंश्योरेंस एजेंट एसोसिएशन के तत्वावधान में शाखा संरक्षक विनय कुमार पांडे की अध्यक्षता में बीकापुर शाखा कार्यालय पर समस्त एजेंटों द्वारा 14 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल किया गया। साथ ही कम्पनी में किसी भी प्रकार का कोई बीमा व्यवसाय किसी भी अभिकर्ता द्वारा नहीं किया गया। अभिकर्ताओं ने सरकारी बीमा कम्पनियों द्वारा अभिकर्ताओं के विरुद्ध विभिन्न नीतियों को लागू करना एवं गलत तरीके से ब्रोकर एवं टाई-अप बीमें को बढ़ावा देने, जिससे पालिसी धारकों, अभिकर्ताओं व कम्पनी को आर्थिक रुप से नुकसान पहुंचाने के प्रयास की निंदा की गयी।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9161507983

विनय कुमार पांडे ने बताया कि आज के कुल साधारण बीमा राशि का 90 प्रतिशत व्यवसाय अभिकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में उनके भविष्य एवं परिवार के लिए स्वास्थ्य बीमा, ग्रेच्युटी, दुर्घटना बीमा एवं ब्रोकर व टाईअप बीमे में दिये जाने वाले कमीशन व बीमा खर्च के बराबर भुगतान अभिकर्ताओं को भी किये जाने की मांग किया। जीएसटी हटाने,पालसी धारा में बोनस बढ़ाए जाने,लोन व विलंब शुल्क की दरें कम करने, अभिकर्ता के लिए वेलफेयर फंड बढ़ाया जाए, मांग किया कि जिन अभिकर्ताओं द्वारा लाये गये प्रीमियम से साधारण बीमा कम्पनियां दिन प्रतिदिन उन्नति कर रही हैं। वे इंश्योरेंस कमीशन रेट बढ़ाने के साथ ही इनके सुखद भविष्य के लिए नीतियां बनाई जाय। बीमा शाखा प्रबंधक बीकापुर ज्ञान जीत ने बताया कि 1 दिन की हड़ताल से लगभग 15 लाख का नुकसान हुआ है हड़ताल में उपाध्यक्ष लव कुमार राय, राजेश सिंह, राकेश मिश्रा, के अलावा वरिष्ठ अभिकर्ता अनिल कुमार पांडेय, संतोष कुमार मिश्रा, अमरजीत यादव, सत्येंद्र सिंह, राम जगत यादव, शिवकुमार, जसराज यादव, वरिष्ठ कार्यकर्ता कृष्ण कुमार मिश्रा सहित अन्य लोग शामिल रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!