पर्यटन करने से मन और मस्तिष्क को मिलती है शांति :अंकित गौतम – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

पर्यटन करने से मन और मस्तिष्क को मिलती है शांति :अंकित गौतम

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : पीलीभीत : :  भानु प्रकाश गौतम:: Date ::17 – 9 -2022 ::बिलसंडा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति युवा कल्याण एसोसिएशन, शाखा पीलीभीत के तत्वावधान में एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण यात्रा दिनांक 17 सितंबर 2022 बिलसंडा अम्बेडकर पार्क से श्रावस्ती पर्यटन स्थल तक होगी इस पर्यटन यात्रा में समाज के लगभग 70 लोग प्रतिभाग करेंगे मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है इसलिए समाज और देश के बारे में जानना अत्यंत आवश्यक है। और वास्तविक ज्ञान विभिन्न पर्यटन स्थलों की यात्रा करने से ही प्राप्त होता है,अनेक बुद्धिज्म विद्वान ,जैसे राहुल सांकृत्यायन जी ने ’अथातो घुमक्कड़ जिज्ञासा ’अर्थात मनुष्य को घुमक्कड़ प्रवृत्ति का होना भी चाहिए। जिससे विभिन्न स्थानों पर घूमने से वहां की धार्मिक , सामाजिक संस्कृतिक एवं राजनैतिक, भौगोलिक परिस्थितियों का ज्ञान होता है। संसार में जितने भी लोग महान हुए हैं , उन्होंने अपने जीवन में ’भ्रमण’ को महत्वपूर्ण स्थान दिया, जिसमें महामानव तथागत गौतम बुद्ध का नाम अग्रणी रूप से जाना जाता है ।उन्होंने लगभग 2500 वर्ष पूर्व ’पद यात्रा’ करके दक्षिण पूर्व एशिया का भ्रमण कर लिया था ,जिसमे श्रावस्ती 25 वर्षों का वर्षा काल उनके जीवन का अति महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

क्राइम रिपोर्टर- भानु प्रकाश गौतम

जिसे श्रावस्ती बौद्ध स्थल के नाम से जाना जाता है। अर्थात तथागत बुद्ध दीर्घ काल तक श्रावस्ती में रहे थे ,यहा के राजा अनाथपिंडिक ने असंख्य स्वर्ण मुद्राएं व्यय करके तथागत बुद्ध के लिए जेतवन बिहार (जो श्रावस्ती का मुख्य केंद्र माना जाता है) बनवाया था। श्रावस्ती में दूरदराज से आए हुए पर्यटकों के लिए बौद्ध धर्मशाला, मठ ,और गेस्ट हाउस आदि है ।

पर्यटन करने से मन और मस्तिष्क को मिलती है शांति :अंकित गौतम
शैक्षिक भ्रमण यात्रा को सुबह 5:00 बजे अंबेडकर पार्क बिलसंडा से शुभारंभ हुई, जिसको वरिष्ठ समाजसेविका क्षेत्र पंचायत सदस्य घनश्यामपुर आदरणीया मानू जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। शैक्षिक भ्रमण यात्रा के संयोजन में संयोजक कार्यकर्ता के रूप में एसोसिशन के पदाधिकारियों में रामकिशन अम्बेडकर (अध्यक्ष) आनंद प्रकाश (उपाध्यक्ष) ,अंकित गौतम ( महा सचिव ) ,राजेश कुमार (कोषाध्यक्ष) ,मोनू (सह कोषाध्यक्ष) ,और विशाल बाबू (जिला सचिव), पंकज गौतम , जितेंद्र कुमार आजाद (मिडिया प्रभारी), सियाराम , अनिल कुमार, मुकेश कुमार,भारत रत्न, ज्ञान देवी, सुनीता अम्बेडकर , राजेश्वरी देवी, नन्ही देवी , अलका गौतम , बिहारी लाल, नील कंठ,विनय कुमार,हीशंकर, लौंग वती,नीलम,सोना, माही,निधि प्रिया, सुजाता,सरला, प्रमोद कुमार,नत्थू लाल,रामवीर गौतम, किरन देवी आदि लोगो ने धम्म यात्रा में भाग लिया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!