विशाल धरना प्रदर्शन में शिक्षकों का उमड़ा सैलाब-एसडीएम सदर ने धरना स्थल पर आकर लिया ज्ञापन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

विशाल धरना प्रदर्शन में शिक्षकों का उमड़ा सैलाब-एसडीएम सदर ने धरना स्थल पर आकर लिया ज्ञापन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी: : अवनीश कुमार :: Date ::20 – 9 -2022 ::शिक्षकों ने लगाए एनपीएस मुर्दाबाद और ओपीएस जिंदाबाद के नारे-शिक्षकों की एकजुटता जल्द ही लाएगी रंग समस्याओं का होगा निस्तारण

मैनपुरी- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा पेंशन बहाली समेत शिक्षकों की कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर मंगलवार बीएसए कार्यालय प्रांगण मे विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया मांगों के समर्थन में आयोजित धरने में शिक्षकों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया |
शिक्षकों से खचाखच भरे प्रांगण को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन की मांग अब राष्ट्रीय आंदोलन बन गया है और अब इसे दबाना सरकार के लिए बिल्कुल भी हितकर नहीं है उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है और इस समय राष्ट्र निर्माता का ही भविष्य खतरे में है जिला मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षकों की पदोन्नति के मामले में विल्कुल गंभीर नही है जिस कारण सात वर्षों से शिक्षकों की पदोन्नति अटकी हुई है और विभाग इंचार्ज प्रधानाध्यापकों के माध्यम से ही काम चला रहा है वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा कि सरकार परिषदीय शिक्षकों की कैशलेस चिकित्सा की मांग को पूरा करने में आनाकानी कर रही है और उसमें काटछांट कर रही है यदि सरकार की मंशा ठीक है तो राज्य कर्मचारियों की भांति उन्हें निशुल्क कैशलैस चिकित्सा सुबिधा प्रदान करें जिला कोषाध्यक्ष हरिओम दुबे ने कहा कि सरकार नई शिक्षा नीति में शिक्षक विरोधी प्रावधानों को तत्काल समाप्त करें और आठवें वेतन आयोग का गठन करें इस मौके पर सत्यवीर सिंह अवलेंद्र कुमार महेश आर्य सत्य प्रकाश के पी सिंह हरिओम दुबे अबलेंद्र यादव कौशल गुप्ता प्रवल चौहान प्रतिमा यादव किरन शाक्य मेघ सिंह शाक्य प्रदीप यादव मुकेश जिंदगी प्रमोद यादव योगेश यादव व्योम सक्सेना नंदलाल अशोकपाल अभय चौधरी प्रबल चौहान कर्मवीर शाक्य दिनेश ओसपाल रक्षपाल शाक्य महेश आर्य जितेंद्र कुमार अभय चौधरी अवनीश इमरान जावेद दलवीर कठेरिया अशोक यादव आदि उपस्थित थे।

प्रमुख मांगे-पुरानी पेंशन की बहाली ,राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा शिक्षकों की पदोन्नति , एमडीएम कन्वर्जन कॉस्ट में बढ़ोतरी ,अंतर जनपदीय एवं पारस्परिक स्थानांतरण ,शिक्षा मित्र एवं अनुदेशकों को स्थाई शिक्षक बनाने की मांग।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!