अखिल भारतीय मनरेगा सहयोग मंच ने किया संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :जींद -हरियाणा : : सुरेंद्रपाल सिंह :: Date ::22 – 9 -2022 ::प्रेस कॉन्फ्रेंस। उकलाना ब्लॉक में दिनांक 22–9- 2022 को अखिल भारतीय मनरेगा सहयोग मंच के के बैनर के नीचे आज अंबेडकर भवन उकलाना में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें मनरेगा मजदूर मेट यूनियन हरियाणा, मनरेगा मेट मजदूर समिति हरियाणा ,मनरेगा मजदूर मेट प्रगतिशील संघ हरियाणा, के नेताओं ने हिसार में विक्रम के लिए आन्दोलन कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज की निंदा की ।

जगमेहेंद सुरेवाला के पत्रीक गांव में शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। मंच के राष्ट्रीय संयोजक राम अवतार सुलचानी नीलम बुड्ढा खेड़ा सह संयोजक अखिल भारतीय मनरेगा संयोजक मंच हरियाणा व मनरेगा मेट संघ हरियाणा, अध्यक्ष पवन राज्य अध्यक्ष मनरेगा मेट मजदूर यूनियन , मनरेगा मेट मजदूर समिति हरियाणा समुंदर सिंह, प्रगति शील मजदूर मेट संघ प्र धान नीलम नरवाना ने प्रेस वार्ता में कहा कि सरकार जगमहेदर को 25 लाख रूपये सहायता राशि तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे। 15सितम्बर के आंदोलन की सभी मनरेगा पूरे साल काम तथा 600 रूपये प्रति दिन दिहाडी, मेट पक्के, इलाज कि गारंटी, मकान बनाने की सहायता। मौत पर 25 लाख मुवाजा तथा परिवार को सरकारी नौकरी दे। वायदे अनुसार प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर सनी मांगे पूरी करे सरकार वरना सभी संगठन मिलकर आर पार की लड़ाई के लिए कमर कस ली गई हैं। इस सहपता वार्ता के लिए लिखित में लेटर जारी किया हुआ है। जल्दी से जल्दी वार्ता के लिए बुलावा भेजे बात चीत से मुद्दे हल करे। वार्ता में बलराज, जगत सिंह,राजू,रामनिवास,कुलदीप, कृष्ण, सुरेंद्र पाल, पवन थारवा,वेद किनाला गुलाब मेट दीपक साहु इत्यादि सामिल हुए।
जारी कर्ता -ब्लॉक प्रधान मेट नीलम बुढा खेड़ा ब्लाक उकलाना हिसार
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |