बांदरिया हाट की माध्यमिक शाला मे नही दिया जा रहा मध्यान भोजन। मध्यान भोजन मे घोटाला
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : सीहोर मध्य प्रदेश : : कुमेर सिंह आंवले :: Date ::23 – 9 -2022 :: जिला सीहोर के ग्राम बांदरिया हाट की माध्यमिक शाला मे नही दिया जा रहा मध्यान भोजन। मध्यान भोजन मे घोटाला
बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के लिए सरकार ने मध्यान्ह भोजन को शामिल किया है. लेकिन जिला सीहोर के ग्राम बांदरिया हाट के माध्यमिक शाला में कई दिनों से मध्यान्ह भोजन नहीं बन रहा है. यहां व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में कई-कई दिनों तक बच्चो को मध्यान्ह भोजन नहीं मिलता. जिम्मेदार लोगों के ध्यान न देने के कारण स्व-सहायता समूह भोजन व्यवस्था अपनी मर्जी से नियम के खिलाफ चला रहे है. जिससे शासन की जनहितकारी योजनाओं पर पानी फिर रहा है. माध्यमिक शाला बांदरिया हाट मे बच्चों को खाना नही दिया जा रहा कई दिनों से और कई दिनों से किचन मे ताला लगा तो कैसे भोजन दिया जा रहा है और स्कूल के शिक्षक द्वारा शौचालय पर भी ताला लगा के रखते है जब शिक्षक इस तरह की हरकत करते तो बच्चे शौच कहा करते होंगे।
दरअसल जिला सीहोर के ग्राम बांदरिया हाट के माध्यमिक शाला मे गरीब बच्चों के मुंह से निवाला छीना जा रहा है. ऐसा क्यूं हो रहा है जिम्मेदार ही बता सकते हैं. लेकिन जो जिम्मेदार लोग हैं, उन्होंने चुप्पी साध रखी है. वह कुछ भी नहीं कहते न करते है. जिले में सैकड़ों विद्यालय होंगे, जहां मध्यान्ह भोजन नहीं बनता होगा, लेकिन फिर भी यह व्यवस्था को देखने वाला कोई नहीं है, केवल कागजों में सारी व्यवस्था चल रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |