एनसीसी कैडिटों को शिविर के माध्यम से दिया प्रशिक्षण आर्मी ब्रिगेडियर अरुण यादव ने किया शुभारंभ
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :मैनपुरी : : अवनीश कुमार :: Date ::24 – 9 -2022 ::मैनपुरी – विकासखंड जागीर क्षेत्र के मैनपुरी कुसमरा मार्ग स्थित चौधरी सूरज सिंह महाविद्यालय में शनिवार को दो दिवसीय एनसीसी शिविर का शुभारंभ सेना के ब्रिगेडियर अरुण यादव ने किया। मौजूद आर्मी अफसरों के द्वारा ब्रिगेडियर को सलामी दी गई। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अरुण यादव ने कहा एनसीसी का अर्थ एकल और अनुशासन है। सेना के अधिकारियों के द्वारा एनसीसी कैडिटों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षक कर्नल जेएस कौशल, सूबेदार रेख बहादुर थापा, नायब सूबेदार राजेश कुमार के द्वारा 500 एनसीसी कैडिटों को 2 दिन में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षक सूबेदार रेख बहादुर थापा ने कहा शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सेना की गतिविधियों एवं प्रमुख चार बिंदुओं के बारे में विस्तार से बताया गया। हथियार प्रशिक्षण, फील्ड क्राफ्ट, वैलिड क्राफ्ट, ड्रिल करने एवं अनुशासन की भावना के बारे में बताया गया। कैडिटों को ट्रेनिंग के दौरान घर से 8 दिन दूर रखा जाता है। युद्ध के मैदान में सिग्नल प्रक्रिया एवं ट्रैफिक कंट्रोल के बारे में विशेष जानकारियां दी गई। इस मौके पर अवधेश यादव पूर्व एमएलसी, अभिनव सिंह, अवनीश यादव, महेश चंद्र, राजकिशोर, डॉ बलबीर सिंह, अनुपम प्रताप, डॉ मंजीत सिंह, प्रभाकर शर्मा, मिथिलेश चौहान, भूपेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |