बीकापुर तहसील क्षेत्र के बबुरिहा कौंधा में पित्र विसर्जन अमावस्या के दिन किया गया पराम्परागत मेलें का आयोजन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

बीकापुर तहसील क्षेत्र के बबुरिहा कौंधा में पित्र विसर्जन अमावस्या के दिन किया गया पराम्परागत मेलें का आयोजन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :अयोध्या: : फूलचन्द्र  :: Date ::25 – 9 -2022 ::अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र के बबुरिहा कौंधा में पित्र विसर्जन अमावस्या के दिन किया गया पराम्परागत मेलें का आयोजन

मीडिया कर्मियों से बताया गया कि पूर्वजों द्वारा आज पित्र विसर्जन अमावस्या के दिन आपस में मेल जोल हेतु मेलें का आयोजन किया जाता था ।जिस परम्परा को आगे बढ़ाते हुए विश्व हिन्दू परिषद कार्याध्यक्ष व पूर्व ब्लाक प्रमुख बीकापुर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि करीब पच्चीस वर्ष से इस मेले का आयोजन कराया जा रहा है ।

जिस मेले को अच्छा रूप देने के लिए आल्हा सम्राट फौजदार सिंह के साथियों द्वारा आल्हा की कला व गायन का कार्यक्रम करवा रहा हूं। आज पित्र विसर्जन के दिन मेला आयोजन के साथ साथ, आल्हा गायन कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम व आर्केस्ट्रा के माध्यम से झांकियां भी दिखाई जाएगी, तथा सहभोज कार्यक्रम होगा ,मेला परिसर में क्षेत्र की जनता का हुजूम देखने को मिला,  क्षेत्र की जनता अपने जरूरत मंद सामग्री की खरीदारी भी करते दिखे ,

 

अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र के बबुरिहा कौंधा में पित्र विसर्जन अमावस्या के दिन किया गया पराम्परागत मेलें का आयोजन आज पित्र विसर्जन के दिन मेला आयोजन के साथ साथ, आल्हा गायन कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम व आर्केस्ट्रा के माध्यम से झांकियां भी दिखाई जाएगी, तथा सहभोज कार्यक्रम होगा ,मेला परिसर में क्षेत्र की जनता का हुजूम देखने को मिला,  क्षेत्र की जनता अपने जरूरत मंद सामग्री की खरीदारी भी करते दिखे ,

अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र के बबुरिहा कौंधा में पित्र विसर्जन अमावस्या के दिन किया गया पराम्परागत मेलें का आयोजन आज पित्र विसर्जन के दिन मेला आयोजन के साथ साथ, आल्हा गायन कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम व आर्केस्ट्रा के माध्यम से झांकियां भी दिखाई जाएगी, तथा सहभोज कार्यक्रम होगा ,मेला परिसर में क्षेत्र की जनता का हुजूम देखने को मिला,  क्षेत्र की जनता अपने जरूरत मंद सामग्री की खरीदारी भी करते दिखे ,

अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र के बबुरिहा कौंधा में पित्र विसर्जन अमावस्या के दिन किया गया पराम्परागत मेलें का आयोजन आज पित्र विसर्जन के दिन मेला आयोजन के साथ साथ, आल्हा गायन कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम व आर्केस्ट्रा के माध्यम से झांकियां भी दिखाई जाएगी, तथा सहभोज कार्यक्रम होगा ,मेला परिसर में क्षेत्र की जनता का हुजूम देखने को मिला,  क्षेत्र की जनता अपने जरूरत मंद सामग्री की खरीदारी भी करते दिखे ,

 तथा मेले में आयोजित आल्हा कार्यक्रम को देखने व सुनने के लिए आल्हा प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,और आल्हा कार्यक्रम का लुत्फ भी उठाया, जिस मौके पर प्रभाकर सिंह, महाराणा प्रताप महाविद्यालय के प्रबंधक महेश कुमार सिंह, सिद्धेश्वर उपाध्याय,राजन पाण्डेय, परमात्मादास, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे, तथा मेला आयोजन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर सराहना भी हुई।
ब्यूरो चीफ फूलचन्द्र अयोध्या।👇👇👇👇👇

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!