दातागंज में चोरो का आतंक
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : :बदायूं : : मुहम्मद आसिफ :: Date ::26- 9 -2022 :: दातागंज में चोरो का आतंक
दातागंज में चोरो ने सुभल गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता की गुप्ता बिल्डिंग टाइल्स एवं सेनेटरी स्टोर की दुकानों में शटर के लॉक तोड़कर चोरी को अंजाम दिया।
चोरी रात्रि किस समय हुयी कुछ बता पाना मुश्किल है । ये दुकाने गंगोला स्तिथ संतोष कुमार मैमोरियल इंटर कॉलेज के सामने बनी हुयी है । चोरो ने दूकान से कैश व कीमती सामान पे हाथ साफ़ किया चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
जिला संबाददाता-मुहम्मद आसिफ,तहसील रिपोर्टर-श्रीनिवास राठौर
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |