उद्योग व्यापार बंधु की बैठक का किया आयोजन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

उद्योग व्यापार बंधु की बैठक का किया आयोजन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :मैनपुरी : : अवनीश कुमार  :: Date ::27 – 9 -2022 :: बैंकर्स द्वारा विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं में जो पत्रावलियां स्वीकृत की जायें उन पर तत्काल ऋण वितरण किया – जिलाधिकारी

मैनपुरी – जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने उद्योग बंधु , व्यापार बंधु की बैठक में उपस्थित उद्यमियों का आह्वान करते हुए कहा कि एक पुती के लहसुन एवं काले चावल , गेहूं पर आधारित उद्योग की स्थापना करें , एक पुती के लहसुन का पाउडर , चटनी , अचार , चूर्ण बनाएं , यह कैंसर सेल्स समाप्त करने में सहायक सिद्ध होगा , काले चावल , गेहूं की पैकेटिंग , ब्रांडिंग करें , इनमें दवा के बराबर की खूबियां हैं , इन तीनों प्रजातियों में विभिन्न प्रकार की बीमारियों से निजात दिलाने की क्षमता है , इनकी ब्राडिंग से जनपद के किसानों को उनकी पैदावार का उचित मूल्य भी मिल सकेगा , विश्व पटल पर जनपद की पहचान इन उत्पादकों से होगी ।

उन्होंने बैठक में उपस्थित अग्रणी जिला प्रबन्धक विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबन्धकों से कहा कि बैंकर्स द्वारा विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं में जो पत्रावलियां स्वीकृत की जायें , उन पर तत्काल ऋण वितरण किया जाये , स्वीकृति के उपरांत ऋण वितरण में किसी भी स्तर पर विलम्ब न किया जाये । उन्होने उपायुक्त जी.एस.टी. सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को आदेशित करते हुये कहा कि जनपद में अवैध ईंटों की बिक्री किसी भी दशा में न हो , इसमें संलिप्त वाहनों के सीजर की कार्यवाही के साथ ही अर्थदंड वसूला जाये । श्री सिंह ने जानकारी करने पर पाया कि जनपद में अवैध रूप से बेची जा रही ईंटों की बिक्री की रोकथाम हेतु अब तक 42 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही कर 05 लाख 77 हजार रू . अर्थदंड गया है , गत बैठक में उद्यमियों द्वारा का वसूला ट्रांसपोर्ट नगर को पुनः संचालित कराये जाने के क्रम में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा आवंटित भू – खंड स्वामियों को नोटिस जारी कर 20 दिन में पक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है , उक्त अवधि के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी । उन्होने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा के दौरान पाया कि भौतिक लक्ष्य 70 के सापेक्ष 103 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किए गए , जिनमे से बैंकों द्वारा 47 प्रार्थना पत्र स्वीकृत कर 25 पर ऋण वितरण किया गया , अभी विभिन्न बैंकों में 27 आवेदन पत्र ऋण स्वीकृति हेतु अवशेष है , प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत भौतिक लक्ष्य 96 के सापेक्ष 170 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किए गए , जिनमे से बैंकों द्वारा 62 प्रार्थना पत्र स्वीकृत कर 31 प्रार्थना पत्रों पर ऋण वितरण किया गया , एक जनपद- एक उत्पाद में वार्षिक लक्ष्य 40 के सापेक्ष 175 पत्रावलियां बैंकों को प्रेषित की गयी , जिसमें से 24 पत्रावलियां स्वीकृत कर 11 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरण किया गया , जिस पर उन्होने असंतोष व्यक्त करते हुये कहा कि बैंकों में स्वीकृति के उपरांत बड़ी संख्या में पत्रावलियां ऋण वितरण हेतु शेष है , सम्बन्धित बैंकर्स 30 सितम्बर तक अवशेष स्वीकृत पत्रावलियों पर प्रत्येक दशा में ऋण वितरण करना सुनिश्चित करें । उन्होने एकल मेज व्यवस्था की समीक्षा में पाया की 01 अप्रैल से 24 सितम्बर तक 1419 ऑनलाइन शिकायतें प्राप्त हुयीं , जिसमें शत – प्रतिशत का निराकरण किया जा चुका है । मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि उद्योग के संचालन में किसी भी उद्यमी को कोई समस्या न हो , उद्यमियों से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता पर निराकरण किया जाए , बैंकर्स से कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना , प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना , एक जनपद- एक उत्पाद योजना में जो पत्रावलियां बैंकर्स द्वारा स्वीकृत की जा चुकी हैं उन पर तत्काल ऋण वितरण करें ताकि युवाओं को स्वरोजगार स्थापित कर स्वावलाम्बी बनाया जा सके । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र , उपायुक्त मनरेगा पी . सी . राम , अग्रणी जिला प्रबन्धक अनिल प्रकाश तिवारी , उपायुक्त जी.एस.टी. उत्तम तिवारी , अधिशाषी अभियंता विद्युत मगेन्द्र कुमार , जिला उद्यान अधिकारी अनूप कुमार चतुर्वेदी सहित सम्बन्धित अधिकारी , उद्यमी घनश्याम दास गुप्ता , अमित अग्रवाल , विनय गुप्ता , धीरू राठौर , लक्ष्मी नारायण तापड़िया , के.के. गुप्ता , सुनील वर्मा , अजय दुबे , अनिल दीक्षित आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त उद्योग मो . सऊद ने किया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!