शिक्षक के साथ चपरासी जितेंद्र के द्वारा मारपीट व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
संवाददाता : : देवास मध्य प्रदेश : : दिलीप शिंदे :: Date ::29 – 9 -2022 :: देवास जनपद के तहसील कन्नौद के पानीगांव मे हाईस्कूल के शिक्षक के साथ हाई स्कूल का चपरासी जितेंद्र के द्वारा मारपीट की गई ।जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया गाली गलौज की शिक्षक सुरेंद्र दिवाकर संस्कृत टीचर हैं जो एससी वर्ग से आते हैं जिनके साथ भेदभाव किया जाता है ।
लंच टाइम में टीचर को अलग बैठना पड़ता है । संकुल प्राचार्य को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है । शिक्षक सुरेंद्र दिवाकर को जान का खतरा भी है बीओ एवं डियो साहब को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया और निवेदन किया कि जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाए ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |