सड़क सुरक्षा अभियान के तहत युवराज दत्त महाविद्यालय में पोस्टर, भाषण एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत युवराज दत्त महाविद्यालय में पोस्टर, भाषण एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : लखीमपुर खीरी : मुकेश भारती :: Date ::1 .10 .2022::मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के सम्बन्ध में जनमानस में जागरूकता लाने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रमों के क्रम में तथा गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के तहत युवराज दत्त महाविद्यालय में दर्शनशास्त्र विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर पोस्टर, भाषण एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन एसोसिएट प्रोफेसर एवं एन०एस०एस० प्रभारी डॉ० सुभाष चन्द्रा के संयोजन में किया गया।

उक्त सभी प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दिनांक 30.09.2022 को आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में मानसी मिश्रा प्रथम, सृष्टि सिंह सचान द्वितीय, शिवानी राज व क्षितिज कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में खुशी गुप्ता प्रथम, निधि गौतम द्वितीय तथा अनुराग वर्मा एवं अंकुर गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में दिनांक 01.09.2022 को आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में खुशी गुप्ता बी० काम० द्वितीय सेमेस्टर प्रथम, अनुराग कुमार वर्मा बी०ए० द्वितीय सेमेस्टर द्वितीय, मानसी मिश्र बी०काम द्वितीय सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रहे।

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन एवं परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के सम्बन्ध में जनमानस में जागरूकता लाने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रमों के क्रम में तथा गांधी जयन्ती के उपलक्ष्य में विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के तहत युवराज दत्त महाविद्यालय में दर्शनशास्त्र विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर पोस्टर, भाषण एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन एसोसिएट प्रोफेसर एवं एन०एस०एस० प्रभारी डॉ० सुभाष चन्द्रा के संयोजन में किया गया।

सड़क सुरक्षा प्रतियोगिताओं के समापन पर प्राचार्य प्रो0 हेमन्त कुमार पाल ने छात्र / छात्राओं को बताया कि सुरक्षित यातायात के लिए सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। सड़क दुर्घटनाओं की सबसे बड़ी वजह यह है कि लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियम पता नहीं होते हैं।

युवा विद्यार्थी यातायात नियमों से सम्बन्धित जागरूकता कार्यक्रमों में सहभागिता कर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। यह जनहित में पुनीत कार्य हैं।

पोस्टर, भाषण तथा निबन्ध प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में निर्णायक मण्डल के सदस्य के रूप में एसो0 प्रोफेसर डॉ० नीलम त्रिवेदी, डॉ० एस०के० पाण्डे, डॉ० ज्योति पंत, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० दीपक बाजपेई, डॉ० विजय प्रताप सिंह, डॉ० अमित सिंह, डॉ० धर्मनारायण, डॉ० रचित कुमार तथा डॉ० सौरभ वर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई। प्रो हेमन्त पाल-प्राचार्य:युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर-खीरी ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!