विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री ने फीता काटकर जागरण का किया शुभारंभ – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री ने फीता काटकर जागरण का किया शुभारंभ

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी : : अवनीश कुमार :: Date :: 3 .10 .2022::  विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री ने फीता काटकर जागरण का किया शुभारंभ

विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री ने फीता काटकर जागरण का किया शुभारंभ बिछवा – विकास खंड सुल्तानगंज के गांव नगला जीसुख में नवरात्रि के रात्रि में माता रानी का विशाल जगराता कराया गया कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री ने फीता काटकर किया। मां पूर्णागिरि व नेपाल के सिद्ध बाबा के दर्शन के उपरांत भक्तगण में एकत्रित होकर माता रानी का जागरण कराया जिसमें कानपुर में वृंदावन के मशहूर कलाकारों द्वारा माता रानी की सुंदर बेहतर प्रस्तुत की गई जागरण की शुरुआत में पिंकू अकेला द्वारा माता रानी की ज्योति जलाने के साथ सुंदर-सुंदर बेहतर प्रस्तुत की गई जिसमें ज्योति जले महारानी भवानी तेरी ज्योत जले।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी। नंगे नंगे पांव चले आ गया री मां मैं तो तेरे द्वारे। उसके साथ कानपुर से आए कलाकार रंजना मिश्रा ने मांगने में शर्म मुझे आती नहीं मां तेरे आगे लाज मुझे आती नहीं। मैया का चोला है रंगला। अब मेरी भी सुनो हे मात भवानी मैं तेरा ही बालक हूं जगत कल्याणी। भावना कटियार ने सर को झुका लो शेरावाली को मना लो चलो दर्शन पा लो चल के। ऊंचा है तेरा दरबार मैया बैठी है सबकी वह मैया। दिनेश राठौर द्वारा बड़ी दूर से आई है मैया मिलने आई है। तू लाख करे चतुराई कर्म का लेख मिटे ना भाई। इसके साथ ही विभिन्न तरह की भैटे प्रस्तुत की गई। साथ ही कार्यक्रम में गाजियाबाद के कलाकारों द्वारा सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई सुबह तारा रानी की कथा के बाद प्रसाद वितरण कराया गया कार्यक्रम में अंकुर अग्निहोत्री राघव दीक्षित उमेश सिंह जितेंद्र बाबू जिला पंचायत सदस्य अनूप पांडे मनोज राजपूत विष्णु मिश्रा विवेक राठौर के साथ सैकड़ों की तादात में भक्त गण मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!