पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : हरदोई : : आदित्य गौतम :: Date :: 3 .10 .2022:: पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार हरदोई। थाना क्षेत्र पिहानी में 29 सितम्बर को रमेश की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लग गई है और पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार हरदोई। थाना क्षेत्र पिहानी में 29 सितम्बर को रमेश की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लग गई है और पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताता कि थाना पिहानी पुलिस द्वारा रमेश की हत्या के मामले में 02 अभियुक्तों अजीत सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह उम्र करीब 35 वर्ष व अंकित सिंह उर्फ भोला पुत्र रामनरेश उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम बरमौला को 02 अदद तमंचे व 02 अदद जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है और दोनों ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया है।एसपी श्री द्विवेदी ने आगे बताया कि इस सनसनीखेज घटना के शीघ्र कई टीमों का गठित कर लगाया गया था जिसमे पुलिस को सफलता मिल गई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी ग्राम बखरिया के निकट शराब ठेके के सामने खड़े है। मुखबिर की इस सूचना पर थाना पिहानी पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए दोनों आरोपियों की जामातलाशी में उनके कब्जे से 02 अदद तमंचे 315 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं।एसपी श्री द्विवेदी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों ने अवैध संबंधों के शक में रमेश की हत्या की थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!