Breaking News :: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नए चेयरमैन की घोषणा – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

Breaking News :: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नए चेयरमैन की घोषणा

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : हरियाणा : : सुरेंद्रपाल सिंह :: Date :: 3 .10 .2022::Breaking News  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नए चेयरमैन की घोषणा

 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नए चेयरमैन की घोषणा, जानिए किनको मिली जिम्मेदारी हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने यह घोषणा की है। वर्तमान में कार्यरत बोर्ड चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह इसी महीने रिटायर हो रहे हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के नए चेयरमैन की घोषणा, जानिए किनको मिली जिम्मेदारी वीपी यादव, जो हरियाणा शिक्षा बोर्ड के नए चेयरमैन होंगे भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन बदले गए हैं। अब वीपी यादव डा. जगबीर सिंह की लगह चेयरमैन होंगे। वे पहले हरियााण विद्यालय शिक्षा बोर्ड के वाईस चेयरमैन रह चुके है। वर्तमान में कार्यरत्त बोर्ड चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह इसी माह रिटायर हो रहे हैं।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

यह घोषणा हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने की। आपको बता दें कि वीपी यादव मूल रूप से महेन्द्रगढ़ जिले के पटीकरा गांव के रहने वाले हैं। वे लंबे समय से वह रेवाड़ी में रह रहे हैं। उनके पिता प्रताप सिंह सेना में थे। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को शिक्षा बोर्ड परिसर भिवानी में शिक्षा बोर्ड का वार्षिक अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि आज हरियाणा शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में अग्रणीय है। सरकार ने जरूरतमंद बच्चों को अब तक पांच लाख टेबलेट बांटे है तथा आने वाले दिनों में दो लाख 30 हजार ओर बांटे जाएंगे, ताकि जरूरमंद छात्र-छात्राएं बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई सुपर 100 स्कीम के तहत जरूरतमंद बच्चों को कोचिंग देकर इस वर्ष 41 बच्चों को आईआईटी व एमबीबीएस में दाखिले करवाए गए।शिक्षा मंत्री ने वार्षिक अलंकरण समारोह में 10वीं व 12वीं की कक्षाओं में प्रथम व द्वितीय रहने वाले गयारह छात्र-छात्राओं को डॉ कल्पना चावला अवॉर्ड, प्रशस्ति पत्र व प्रोत्साहन के रूप में 51 हजार रुपये की राशि भी भेंट की। वहीं द्वितीय स्थान पर आने वाले छात्र.छात्राओं को 31 हजार रूपये की नगद राशिए रजत पदक व प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। इसके अलावा अन्य अपने विषय में प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं सहित कुल 25 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। शिक्षक एवं शिक्षा में गुणवत्ता में सुधार रखने वाले प्रदेश के 12 विद्यालयों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के साथ इतिहास की पुस्तक के लेखन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 49 अध्यापकों, प्रवक्ताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने शिक्षा बोर्ड कार्यालय के स्वामी विवेकानंद सदन की आधारशिला रखी तथा महर्षि वाल्मिकी व गुरू द्रोणाचार्य सदन के नवीकृत भवन को विद्यार्थियों को समर्पित किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!