जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत कुमार लोहिया की गला रेतकर हत्या,सुरक्षा एजेंसी में मचा हड़कंप
1 min read
😊 Please Share This News 😊
|
Hemant kumar Lohia DG Jail : जम्मू-कश्मीर के हेमंत कुमार लोहिया वर्तमान में DG जेल है हेमंत कुमार लोहिया की गला रेतकर हत्या कर दी गयी है। पुलिस को नौकर पर संदेह जताया लेकिन अभीतक कोई खुलासा नहीं हो पाया है , अपराधी द्वारा शव को जलाने का भी प्रयास किया था जम्मू -कश्मीर में हेमंत कुमार लोहिया DG जेल का शव उनके दोस्त के घर पर मिला। प्रारंभिक जांच में घर के नौकर पर हत्या करने का संदेह जताया जा रहा है। DG जेल हेमंत कुमार लोहिया को पहले दम घोंटकर मारा गया।

सूचना पर जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (जेल) एचके लोहिया का शव सोमवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में उदेयवाला स्थित उनके दोस्त के घर बरामद किया गया ।
जम्मू-कश्मीर के हेमंत कुमार लोहिया वर्तमान में DG जेल की हत्या का मास्टर माइंड कौन है इसका खुलासा होना बाकी है। फिर हाल वर्तमान सरकार पर ऊँगली उठना लाजिम है। जब पुलिस के आला अधिकारी की हत्या होगी तो आम जनता का क्या होगा।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, किसी तेजधार हथियार से लोहिया का गला रेता गया प्रतीत हो रहा है। सुरक्षा एजेंसी में मचा हड़कंप । घटना के बाद से ही फरार घर के नौकर पर ही हत्या का संदेह जताया जा रहा है।
अभी तक पुलिस जांच में जुटी रही। इस बीच, देर रात लोहिया का शव जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कालेज (जीएमसी) अस्पताल में पहुंचाया गया। आगे की कार्यवाही जारी। ……
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |