‘सबके सहयोग से संपन्न होगा सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष होगा उपनिर्वाचन विधानसभा – गोला गोकरणनाथ चुनाव’ – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

‘सबके सहयोग से संपन्न होगा सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष होगा उपनिर्वाचन विधानसभा – गोला गोकरणनाथ चुनाव’

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : लखीमपुर खीरी: :ऋषि राज :: Date :: 4 .10 .2022 ::सबके सहयोग से संपन्न होगा सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष चुनाव’

डीएम ने की राजनैतिक दलों संग बैठक, दी जानकारी

लखीमपुर खीरी 04 अक्टूबर। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी संजीव सुमन ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गोला गोकरणनाथ के उपनिर्वाचन विभाग 2022 के संबंध में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनैतिक दलों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की, जरूरी निर्देश दिए।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने विधानसभा गोला गोकरननाथ उप निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न संपन्न कराने में सभी राजनीतिक दलों का अपेक्षित सहयोग मांगा। उपनिर्वाचन में मा. भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों एवं आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। विधानसभा 139-गोला गोकरननाथ उपनिर्वाचन की अधिसूचना 07 अक्टूबर 2022 (शुक्रवार) को जारी होगी। नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 14 अक्टूबर (शुक्रवार) है। नाम निर्देशनों की जाँच 15 अक्टूबर (शनिवार) को होगी। नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक-17 अक्टूबर (सोमवार) है। मतदान 03 नवंबर (बृहस्पतिवार) को एवं मतगणना 06 नवंबर (रविवार) को होगी। वह दिनांक जिसके पूर्व निर्वाचन पूर्ण कर लिया जायेगा-08 नवंबर (मंगलवार) है।

उन्होंने बताया कि 139-गोला गोकरननाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का उप निर्वाचन-2022 हेतु अभ्यथियों के नामांकन, नाम निर्देशनों की जाँच, नाम वापसी, प्रतीक आवंटन का कार्य सम्बन्धित विधानसभा के रिटर्निग आफिसर द्वारा सम्बन्धित कार्यालय में किया जायेगा। विधानसभा 139-गोला गोकरननाथ के रिटर्निंग आफिसर अनुराग सिंह , उप जिलाधिकारी, गोला गोकरननाथ (मोबाइल नं.-9454416569) है। वही नामांकन स्थल न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि./रा.), कलेक्ट्रेट परिसर, खीरी है।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है, तो अपने रिटर्निंग अधिकारी, एडीएम, सीडीओ या उनसे कभी भी कर सकते हैं। इस दौरान सीडीओ अनिल कुमार सिंह व एडीएम संजय सिंह ने विस गोला गोकरणनाथ उपनिर्वाचन 2022 के सभी कायदे कानून बताएं।

बैठक के उपरांत सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अफसरों की मौजूदगी में जिला निर्वाचन कार्यालय में माननीय भारत निर्वाचन आयोग से नामित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के इंजीनियर की निगरानी में चल रही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) का भी अवलोकन किया।

बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, डिप्टी डीईओ/एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी अरुण सिंह, रिटर्निंग अधिकारी/एसडीएम गोला अनुराग सिंह, सहायक रिटर्निंग अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता व प्रदीप कुमार चौधरी, एडीआईओ नरेंद्र कुमार मौजूद रहे।क्राइम रिपोर्टर ऋषि राज लखीमपुर खीरी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!