मेरठ में मोबाइल लूट गिरोह के तीन सदस्य पकड़े, लूट व चोरी के 353 मोबाइल बरामद – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मेरठ में मोबाइल लूट गिरोह के तीन सदस्य पकड़े, लूट व चोरी के 353 मोबाइल बरामद

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मेरठ: :राजीव नानू :: Date :: 4 .10 .2022 ::मोबाइल लूट गिरोह के तीन सदस्य पकड़े लूट चोरी के 353 मोबाइल पकड़े चार साल से चला रहे गैंग ने करोड़ों रुपए के मोबाइल फोन लूटे और मेरठ का हर क्राइम में नम्बर 01 बनता जा रहा है।

जनपद मेरठ से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है थाना कंकर खेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत करनाल हाईवे स्थित पर इंजीनियर के छात्र वंश से आईफोन लुट के बाद पुलिस ने देहली गेट क्षेत्र से तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए तीनों लुटेरों के पास से पुलिस ने 108 मोबाइल फोन समेत व उनके पार्ट्स और एक पिस्टल व चार कारतूस बरामद किए हैं ।

मेरठ में मोबाइल लूट गिरोह के तीन सदस्य पकड़े, लूट व चोरी के 353 मोबाइल बरामद

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि यह लोग गिरोह बनाकर मेरठ समेत एनसीआर से मोबाइल लुट की वारदात को अंजाम देते हैं इसके बाद उनके पार्ट्स अलग अलग कर दिल्ली सप्लाई करतें हैं और सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि रविवार रात में हाईवे स्थित होटल बिगगीज के सामने इंजीनियर के छात्र से बाइक सवार लुटेरों ने आईफोन लुट लिया था सूचना पर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए नगर निगम के सामने ठाकुर की कोठी पूर्वा फैजाम अली के छापा मारा जहां से हासिम पुत्र इरशाद निवासी ठाकुर की कोठी विशाल पुत्र किशनलाल निवासी माधवपुरम और अजय पुत्र सागर गोस्वामी निवासी सुपरटेक परतापुर को गिरफ्तार किया ।

इनके पास से पुलिस टीम ने अलग अलग कम्पनी के 108 मोबाइल फोन और 74 मोबाइल फोन की डिस्पले व बोर्ड खुले हुए 132 मोबाइल फोन बेट्री 39 मोबाइल मदर बोर्ड और एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं करनाल हाईवे स्थित नंगला ताशी से लेकर ग्राम पौहल्ली तक घटना को अंजाम दिया जाता था सोचने वाली बात यह है कि अगर इंजीनियर छात्र वंश का आईफोन ना लूटता तो इस गिरोह का पर्दाफाश भी न होता और करनाल हाईवे स्थित पर ऐसी ही कम से कम 50 घटनाओं को अंजाम दिया गया है हाल ही में भी ग्राम डूंगर निवासी एक युवक का फोन तमंचा दिखाकर लूट लिया था और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे ग्राम जेवरी के सामने की घटना थी ।रिपोर्टर राजीव नानू- जिला मेरठ

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!