महिला की हत्या कर के फंदे पर लटका दिया गया – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

महिला की हत्या कर के फंदे पर लटका दिया गया

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मेरठ : :राजीव नानू   :: Date ::6 .10 .2022 :: महिला की हत्या कर के फंदे पर लटका दिया गया

मेरठ से मामला दहेज को लेकर है और दहेज का आग में एक फांसी महिला की हत्या कर के फंदे पर लटका दिया गया है महिला को दिनेश पुत्र अमीचंद ग्राम नानू तहसील सरधना जिला मेरठ का निवासी है दिनेश पुत्र अमीचंद ने अपनी बहन आरती की शादी मोनू पुत्र धर्मवीर कस्बा करनावल थाना सरुरपुर तहसील सरधना जिला मेरठ के साथ की थी और शादी को पांच वर्ष हों गये और इन पांच सालों से आरती को लगातार दहेज की डिमांड पुरी न होने पर आएं दिन मारपीट करते थे आरती साथ में और हाल ही में भी 30/9/2022 को भी आरती के साथ में मारपीट की थी जिसकी शिकायत थाना सरुरपुर की गई थी।

बहुजन प्रेरणा दैनिक समाचार पत्र व बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ (सम्पादक- मुकेश भारती ) किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क करे – 9336114041

और मोनू के परिजनों ने अपनी ग़लती मानते हुए कहा कि ऐसी ग़लती दोबारा नहीं नहीं करेंगे और दोनों पक्षों में समझौता हो गया और पक्ष अपने अपने घर वापस चलें गये और 4/10/2022 को करीब शाम के छः बजे आरती के सुसराल से दिनेश पुत्र अमीचंद के फोन पर फोन आया कि आरती ने खुद खुशी कर ली है जैसे ही आरती के परिजनों को आरती की मौत की खबर सुनते ही परिवार मे कोहराम मच गया है और आरती के परिजन आरती सुसराल की तरफ दौड़ पड़े और जब तक आरती के परिजन उसकी सुसराल पहुंचे तो उनके जाने से पहले ही थाना सरुरपुर पुलिस उसका पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी थी जिसकी शिकायत थाना सरुरपुर पुलिस को दी गई है मगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है पुलिस का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आएगी जब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा इस बात को लेकर आरती के परिजनों में रोष है और परिजनों का कहना है कि हम एस एस पी साहब से मिलेंगे इस घटना को लेकर और थाना सरुरपुर पुलिस की तरफ से कोई भी संतोष जनक आसवासन नहीं मिल पा रहा है आरती के परिजनों को।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!