शिक्षण संस्थान छात्रवत्ति का कार्य निर्धारित समय पे पूर्ण करें:–जिला समाज कल्याण अधिकारी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

शिक्षण संस्थान छात्रवत्ति का कार्य निर्धारित समय पे पूर्ण करें:–जिला समाज कल्याण अधिकारी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : : मैनपुरी : :अवनीश कुमार   :: Date ::06 .10 .2022 ::मैनपुरी जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जनपद के शिक्षण संस्थाओं, महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रचार्यो, छात्रवृत्ति का कार्य देख रहे नोडल अधिकारियों को सूचित किया है कि शैक्षिक सत्र 2022-23 में छात्रवृत्ति योजनान्तगर्त मास्टर डाटा बेस तैयार करना, सत्यापन, लाॅक करने, सम्मलित होने तथा पूर्व से फीड संस्थाओं के छात्रवृत्ति मास्टर डाटा बेस को अपडेट करने के सम्बन्ध में समय सारिणी निगर्त की गयी है। उन्होने बताया कि दशमोत्तर कक्षाओं हेतु दि. 10 अक्टूबर तक प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मस्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की कायर्वाही शिक्षा विभाग, विश्वविद्यालय, एफिलियेटिंग एजेंसी के माध्यम से किया जाना, अद्योहस्ताक्षरी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थांए), मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाएं भरकर, अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना, मास्टर डाटा में पूर्व से सम्मिलित संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रम की कुल सीटों की संख्या, सक्षम स्तर से निधार्रित शुल्क, पाठ्यक्रम पूर्णाक (सेमेस्टर की दशा में दो सेमेस्टर के अंकों को मिलाते हुए) पाठ्यक्रम एफिलियेंटिंग एजेंन्सी, विश्वविद्यालय के नाम व आइस कोड आदि सूचनाओं को अंकित, अद्यतन करने डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना। उन्होने बताया कि निधार्रित समयावधि के अन्तगर्त कायर्वाही करना सुनिश्चित करें यदि कोई शिक्षण संस्थान मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित, अपडेट होने से वंचित रह जाता है तो उसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शिक्षण संस्था का होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!