जींद  में प्रदीप दबलैन की अध्यक्षता में बसपा की हुई मीटिंग – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

जींद  में प्रदीप दबलैन की अध्यक्षता में बसपा की हुई मीटिंग

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :जींद: :सुरेंद्रपाल सिंह :: Date ::06.10 .2022 :: जींद  में बसपा की मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता प्रदीप दबलैन हल्का अध्यक्ष नरवाना ने की,जिसमें मुख्य तौर से जिला जॉन प्रभारी जींद इंजी. सूरत सिंह नें शिरकत की।जिला जॉन प्रभारी इंजी. सूरत सिंह नें हल्का नरवाना कार्यकारिणी सदस्यों को बताया कि 9-10-2022 को मान्यवर साहब कांसीराम जी के परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रधांजलि देंनें के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

यह कर्यक्रम रानी तालाब डॉ.अम्बेडकर चोंक पर 11 बजे आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनानें के लिए हल्का कार्यकरणी हल्के में गांव गांव जाकर हल्के के कार्यकर्ता एवम बसपा के सभी शुभचिन्तकों को इस बारे अवगत कराएं,ओर कार्यक्रम में पहुंचनें का अनुरोध करें।ताकि सभी बसपा के कार्यकर्ताओं द्वारा मान्यवर साहब कांसी राम को उनके विचारों पर चल कर उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके।मीटिंग में देवीराम लोन जिला कार्यकारिणी सदस्य, हल्का महासचिब सोमबीर दनोदा,सुनहरा सिंह हल्का सचिव,महाबीर कोयल पूर्व प्रधान,नन्हा राम सुल्हड़ा उपप्रधान,राजपाल सिंघवाल हल्का सचिव,बलदेव,अमित आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!