मनरेगा मजदूर व मेटों से किए वायदे से पिछे हट रही है बीजेपी हरियाणा खट्टर सरकार :- राम अवतार सुलचानी – बहुजन इंडिया 24 न्यूज

मनरेगा मजदूर व मेटों से किए वायदे से पिछे हट रही है बीजेपी हरियाणा खट्टर सरकार :- राम अवतार सुलचानी

1 min read
😊 Please Share This News 😊

संवाददाता : :जींद: :सुरेंद्रपाल सिंह :: Date ::07.10 .2022 ::15 सितंबर 2022 को मनरेगा मजदूर व मेट सहयोग मंच ने अपनी मांगों को लेकर करनाल में धरना प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा सरकार के आवास का घेराव किया था उसी दिन सरकार की तरफ से अपने नुमाइंदे भेजकर मनरेगा मेट व मजदूरों का शिष्टमंडल सीएम आवास करनाल पर मिटिंग के लिए बुलाया और शिष्टमंडल को सरकार द्बारा लिखित में आश्वासन दिया गया था कि आपकी मांगों को मुख्यमंत्री हरियाणा के समक्ष रखेंगे और आपके शिष्टमंडल को जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा सरकार से मिलवाया जाएगा लेकिन एक महीने भर हो गया है

अभी तक सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया है, ना ही सूचना दि गई इस बीच प्रतिनिधि मंडल ने फोन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के प्रतिनिधि श्री संजय बटला व सिक्योरिटी इंचार्ज खुफिया विभाग से बात की उन्होंने मुख्यमंत्री हरियाणा को विदेश टूर पर जाने की बात कही लेकिन अब मुख्यमंत्री हरियाणा कई दिनों से हरियाणा के दौरे कर रहे हैं लेकिन अपना किया हुआ लिखित में वायदा पूरा नहीं कर रहे इस पर अखिल भारतीय मनरेगा मेट व मजदूर सहयोग मंच के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि आने वाली 12 अक्टूबर 2022 को जिला जींद में सभी साथियों की मिटिंग करने का निर्णय लिया है प्रैस वार्ता के माध्यम से हम सबसे पहले सरकार को एक निश्चित समय देंगे तब तक सरकार मनरेगा मेट व मजदूरों के प्रतिनिधि मंडल से मिलकर बात करती है और बात- चीत के माध्यम मांगों का समाधान करती है तो ठीक नहीं तो सभी मेट व मजदूर सरकार के खिलाफ एक बिगुल बजाने को मजबूर होंगे और आदमपुर विधानसभा उपचुनाव समेत सभी पंचायत चुनाव में यदि सरकार अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ती है तो मजबूरन मेट व मजदूरों को सरकार के खिलाफ वादाखिलाफी पर सभी चुनाव में सरकार की नींव हिलाने और नींद उड़ानें का काम करेंगे चाहे हमें वहां पर दिन रात एक क्यों न करना पड़े।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
error: Content is protected !!